अजमेर. महिला एवं बाल विकास विभाग में राज्यमंत्री रही एवं अजमेर दक्षिण से विधायक अनिता भदेल ने ईटीवी भारत के सभी दर्शकों से सुरक्षित रहने की अपील की है. भदेल ने कहा कि संकल्प से हम सब मिलकर कोरोना की दूसरी लहर को मात दे सकते हैं. इसके लिए चेहरे पर मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना नहीं छोड़े.
भदेल ने कहा कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए जन अनुशासन पखवाड़ा 3 मई तक घोषित किया है. यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम जन अनुशासन पखवाड़े के बीच कोरोना गाइडलाइन की पालना करें. उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए कोई दवा नहीं बनी है. इसलिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना संक्रमण को रोकने में कारगर उपाय है.