राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

VIRAL VIDEO : भाजपा कार्यकर्ताओं पर भड़कीं पूर्व मंत्री भदेल, कहा- मैं बहुत ज्यादा बदतमीज हूं, चप्पल मारूंगी - वायरल वीडियो

भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का जगह-जगह आयोजन किया जा रहा है. अजमेर जिले में लगातार प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं का विरोध सामने आ रहा है. जवाजा के पास स्थित भालिया मंडल में प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने गईं पूर्व मंत्री व विधायक अनिता भदेल का पारा चढ़ गया और उन्होंने अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं को बुरा-भला कह डाला, जिसका वायरल वीडियो सामने आया है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

former minister anita bhadel
र्व मंत्री भदेल का वायरल वीडियो...

By

Published : Mar 16, 2021, 2:31 PM IST

अजमेर. पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक अनिता भदेल का एक वीडियो वायलर हो रहा है, जिसमें वह भाजपा कार्यकर्ताओं पर भड़की नजर आ रही हैं. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के विरोध और उन पर लगाए गए आरोप से आक्रोशित हो गईं और उन्होंने मंच से चप्पल मारने और बहुत ज्यादा बदतमीज होने तक की बात कार्यकर्ताओं को कहती नजर आ रही हैं.

र्व मंत्री भदेल का वायरल वीडियो...

भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का जगह-जगह आयोजन किया जा रहा है. अजमेर जिले में लगातार प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं का विरोध सामने आ रहा है. जवाजा के पास स्थित भालिया मंडल में प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने गईं पूर्व मंत्री व विधायक अनिता भदेल का पारा चढ़ गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं के विरोध और उन पर लगाए गए आरोप से वह आक्रोशित हो गईं और उन्होंने मंच से चप्पल मारने और बहुत ज्यादा बदतमीज होने तक की बात कार्यकर्ताओं को कह डाला.

यह सुनकर कार्यकर्ता भी आग बबूला हो गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. बाद में बदलने मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह से उक्त लोगों को बाहर निकालने की बात कही, लेकिन कुछ ही क्षण बाद उक्त लोग हाथापाई पर उतर आए. यह सब वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है. वीडियो में अनिता भदेल अंत में यह कहती भी नजर आ रही है कि यह क्या कर रहे है.

पढ़ें :सिहर उठा राजस्थान: 15 साल की लड़की को 9 दिन तक नोंचते रहे 18 दरिंदे, बारी-बारी से किया रेप, 20 गिरफ्तार

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जब देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि शिविर में प्रदेश संयोजक स्वयं भी मौजूद थे. इसको लेकर प्रदेश के पदाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है. वहीं, पूर्व देहात जिलाध्यक्ष बीपी सारस्वत ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली तो वह भी शिविर में पहुंचे. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे तो प्रशिक्षण शिविर को समाप्त करने की घोषणा कर दी गई.

वहीं, अनीता भदेल ने कहा कि आपसी मामला है. वह आज जयपुर आई हैं तो प्रदेश पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगी. आपको बता दें कि भालिया मंडल में कार्यकर्ताओं का रोष देहात अध्यक्ष भूतड़ा के खिलाफ था. कार्यकर्ताओं ने बागियों को तवज्जो देने के आरोप जड़ते हुए बुलाने की मांग की थी. इसको लेकर ही माहौल गरमाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details