अजमेर. पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक अनिता भदेल का एक वीडियो वायलर हो रहा है, जिसमें वह भाजपा कार्यकर्ताओं पर भड़की नजर आ रही हैं. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के विरोध और उन पर लगाए गए आरोप से आक्रोशित हो गईं और उन्होंने मंच से चप्पल मारने और बहुत ज्यादा बदतमीज होने तक की बात कार्यकर्ताओं को कहती नजर आ रही हैं.
भारतीय जनता पार्टी की ओर से कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का जगह-जगह आयोजन किया जा रहा है. अजमेर जिले में लगातार प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं का विरोध सामने आ रहा है. जवाजा के पास स्थित भालिया मंडल में प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने गईं पूर्व मंत्री व विधायक अनिता भदेल का पारा चढ़ गया. उन्होंने कार्यकर्ताओं के विरोध और उन पर लगाए गए आरोप से वह आक्रोशित हो गईं और उन्होंने मंच से चप्पल मारने और बहुत ज्यादा बदतमीज होने तक की बात कार्यकर्ताओं को कह डाला.
यह सुनकर कार्यकर्ता भी आग बबूला हो गए और उन्होंने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी. बाद में बदलने मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह से उक्त लोगों को बाहर निकालने की बात कही, लेकिन कुछ ही क्षण बाद उक्त लोग हाथापाई पर उतर आए. यह सब वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है. वीडियो में अनिता भदेल अंत में यह कहती भी नजर आ रही है कि यह क्या कर रहे है.