अजमेर.नगर निगम के पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने तत्कालीन आयुक्त चिन्मयी गोपाल, आयुक्त प्रशासन अखिलेश पीपल और उपयुक्त ओमप्रकाश डिंडवाल पर अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए हैं. मामले की जांच के लिए गहलोत ने संभागीय आयुक्त आरुषि मलिक से मुलाकात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. गहलोत का आरोप है कि हेरिटेज योजना से बने फूड कोर्ट के संचालन के लिए ठेकेदार को नियम विरुद्ध लाभ पहुंचाने और नगर निगम को 42 लाख रुपए का नुकसान पहुंचाया गया है.
नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने प्रेसवार्ता में बताया कि हेरिटेज योजना से फूड कोर्ट का निर्माण किया गया था. फूड कोर्ट के संचालन के लिए नगर निगम की ओर से खुली बोली भी लगाई गई थी, जिसमें 38 लाख 70 हजार रुपए में बोली ठेकेदार दीपक जैन के नाम से छूटी थी. गहलोत ने बताया कि तत्कालीन नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल, आयुक्त प्रशासन अखिलेश पीपल और उपायुक्त ओमप्रकाश डिंडवाल ने नियम विरुद्ध जाकर ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए उसे फूड कोर्ट के नीचे अस्थाई अतिक्रमण करने दिया.