अजमेर. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य और प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शनिवार को अजमेर के दौरे पर थे. चतुर्वेदी सुंदर सिंह भंडारी की जन्म शताब्दी समारोह में शिरकत करने के लिए अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं के आमंत्रण पत्र अजमेर आए थे.
इस दौरान चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता कर गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. चतुर्वेदी ने कहा कि देश में राजस्थान महिला दुष्कर्म के मामलों में प्रथम स्थान पर है. जयपुर में खुलेआम फायरिंग की घटना हो रही है. सीएम के गृह जिले जोधपुर में खुलेआम पुलिस मारती है. बिजली संकट को लेकर भी गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान में आम आदमी बिजली की समस्या से पीड़ित है. सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने का जनता से वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने बिजली के बिलों में बेतहाशा वृद्धि की.
उन्होंने कहा कि हालात ये हैं कि सरकार की लचरता की वजह से तारों से करंट गायब हो गया है. चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश में डेंगू का प्रकोप जारी है लेकिन सरकार इसको रोक पाने में नाकाम हो रही है. वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा राजनीतिक पर्यटन कर रहे हैं.
रीट परीक्षा को लेकर भी बोला हमला
रीट परीक्षा को लेकर सरकार वाहवाही लूटने के चक्कर में ओवरकॉन्फिडेंस थी. राज्य सरकार रीट परीक्षा एक साथ आयोजित करवा कर गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने की मंशा रख रही थी. वहीं परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया. बावजूद इसके सरकार मानने को तैयार नहीं है और न ही सीबीआई से मामले की जांच करवाने को तैयार है. राज्य सरकार ने परीक्षा का मखौल बना कर रख दिया है.
केंद्र की योजनाएं आमजन तक नहीं पहुंचने दे रही सरकार