अजमेर. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कांगेस के वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा (Former BJP state president Arun Chaturvedi counterattack on Mumtaz Masih) है कि नकल के लिए अक्ल की जरूरत होती है. कांग्रेस ने बीजेपी की नकल करने का प्रयास किया लेकिन नकल करने के लिए संगठन की प्रतिकुलता और काम करने वाली टीम चाहिए. वह सत्ता की भाग दौड़ में कहीं ना कहीं डूब गई है. कांग्रेस में सत्ता का ही संघर्ष चल रहा है, इसलिए संगठन उनके लिए सेकेंडरी है. उसके परिणाम भी सामने है.
बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शनिवार को अजमेर में थे. यहां भगवानगंज क्षेत्र में एक शादी समारोह स्थल में अरुण चतुर्वेदी ने बीजेपी आर्य मंडल की बैठक में शिरकत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले सितंबर में भारतीय जनता पार्टी का संगठित मंडल, सक्रिय बूथ और पन्ना प्रमुख की नियुक्ति का अभियान शुरू किया गया था. 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस के दिन इस कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया गया था. मंडल को संगठित करने का कार्य पूर्ण हो चुका है. वहीं सक्रिय बूथ का कार्य भी पूरा होने जा रहा है.
चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार से पूरे प्रदेश में पन्ना प्रमुख के नियुक्ति का अभियान शुरू किया गया है और 6 अप्रैल तक कार्य को पूरा किया जाएगा. तब तक प्रदेश में संगठन की संरचना के साथ उसका सत्यापन करने की दिशा में पार्टी कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में आज से बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्त्ता जिलों में जाकर पन्ना प्रमुख अभियान की लॉन्चिंग कर रहे हैं. चतुर्वेदी ने बताया कि हर बूथ पर 21 लोगों की समिति बनी हुई है, जिनमें से किसी एक को पन्ना प्रमुख की नियुक्ति का काम दिया जाएगा.