राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का मुमताज मसीह के बयान पर पलटवार, कहा-नकल के लिए भी अक्ल की जरूरत होती है - बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह के बयान पर पलटवार (Former BJP state president Arun Chaturvedi counterattack on Mumtaz Masih) करते हुए कहा है कि नकल के लिए भी अक्ल चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार को जीएसटी सहित अन्य करों में कटौती के सवालों पर घेरा.

Arun Chaturvedi questions cm gehlot
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी

By

Published : Mar 26, 2022, 7:12 PM IST

अजमेर. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कांगेस के वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा (Former BJP state president Arun Chaturvedi counterattack on Mumtaz Masih) है कि नकल के लिए अक्ल की जरूरत होती है. कांग्रेस ने बीजेपी की नकल करने का प्रयास किया लेकिन नकल करने के लिए संगठन की प्रतिकुलता और काम करने वाली टीम चाहिए. वह सत्ता की भाग दौड़ में कहीं ना कहीं डूब गई है. कांग्रेस में सत्ता का ही संघर्ष चल रहा है, इसलिए संगठन उनके लिए सेकेंडरी है. उसके परिणाम भी सामने है.

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी शनिवार को अजमेर में थे. यहां भगवानगंज क्षेत्र में एक शादी समारोह स्थल में अरुण चतुर्वेदी ने बीजेपी आर्य मंडल की बैठक में शिरकत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि पिछले सितंबर में भारतीय जनता पार्टी का संगठित मंडल, सक्रिय बूथ और पन्ना प्रमुख की नियुक्ति का अभियान शुरू किया गया था. 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस के दिन इस कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया गया था. मंडल को संगठित करने का कार्य पूर्ण हो चुका है. वहीं सक्रिय बूथ का कार्य भी पूरा होने जा रहा है.

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का पलटवार

चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार से पूरे प्रदेश में पन्ना प्रमुख के नियुक्ति का अभियान शुरू किया गया है और 6 अप्रैल तक कार्य को पूरा किया जाएगा. तब तक प्रदेश में संगठन की संरचना के साथ उसका सत्यापन करने की दिशा में पार्टी कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में आज से बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्त्ता जिलों में जाकर पन्ना प्रमुख अभियान की लॉन्चिंग कर रहे हैं. चतुर्वेदी ने बताया कि हर बूथ पर 21 लोगों की समिति बनी हुई है, जिनमें से किसी एक को पन्ना प्रमुख की नियुक्ति का काम दिया जाएगा.

उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह के बयान पर भी पलटवार किया है. बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुमताज मसीह बीजेपी के मिस्ड कॉल करके सदस्य बनाए जाने को लेकर पूर्व में चलाए गए सदस्यता अभियान को फर्जी बताया था. इस पर बीजेपी पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में नकल की है लेकिन एक पुरानी कहावत है नकल में भी अक्ल की जरूरत होती है. कांग्रेस संगठन प्रतिकूल नहीं है और ना ही काम करने के लिए उनके पास टीम है. राजस्थान में कांग्रेस सत्ता के संघर्ष में उलझी हुई है, संगठन उनके लिए सेकेंडरी है.

पढ़ें-बीजेपी का मिस्ड कॉल से सदस्यता का अभियान फर्जी, कांग्रेस का डिजिटल सदस्यता अभियान लोगों से जुड़ रहा है- मुमताज मसीह

गहलोत जवाब दें कि जीएसटी से कब मिलेगी जनता को राहत: 31 मार्च से देशभर में कांग्रेस महंगाई के खिलाफ थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन करने जा रहा है. इसके सवाल पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि देश में कांग्रेस शासित सभी राज्यों में डीजल पेट्रोल सबसे महंगा है. इसी तरह राजस्थान में भी डीजल पेट्रोल सबसे महंगा है. चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान में 106 से 111 रुपए तक पेट्रोल बिक रहा है. सीएम अशोक गहलोत जवाब दें कि वे आमजन को राहत देने की बात करते हैं, तो कब राजस्थान के लोगों के लिए जीएसटी में राहत और कर में कमी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details