राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: बीजेपी के पूर्व पार्षद पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप, मामला दर्ज

अजमेर के रामगंज थाने की रहने वाली एक महिला ने बीजेपी के पूर्व पार्षद पर अश्लील हरकत करने सहित छेड़खानी का आरोप लगाया है. फिलहाल, महिला की शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

अजमेर की खबर  राजस्थान की खबर  क्राइम की खबर  छेड़छाड़ की खबर  महिला के साथ अश्लील हरकत  बीजेपी पूर्व पार्षद  बीजेपी नेता पर छेड़छाड़ का आरोप  ajmer news  rajasthan news  crime news  BJP leader accused of molestation  former BJP councilor  indecent act with woman
पूर्व पार्षद पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप

By

Published : Sep 4, 2020, 10:38 PM IST

अजमेर.रामगंज थाने में महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. बीजेपी के पूर्व पार्षद द्वारा यह घिनौनी हरकत करने का आरोप महिला द्वारा लगाया गया है, जिस पर रामगंज थाना पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

पूर्व पार्षद पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप

पूर्व पार्षद और आदर्श मंडल के अध्यक्ष पर पीड़िता द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत दी गई थी, जिस पर रामगंज थाना पुलिस ने SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्जकर पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी उसके साथ फोन पर अश्लील बातें किया करता था. शुक्रवार को उसके घर में घुसकर उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और उसके साथ जबरन अश्लील हरकतें करने लगा. इससे तंग आकर महिला थाने पर पहुंच गई. पीड़िता ने रामगंज थाने पर आप बीती सुनाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ेंःरिश्तों का कत्लः अजमेर में बाप पर लगे अपनी ही बेटियों से छेड़छाड़ के आरोप

रामगंज थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित महिला द्वारा पूर्व पार्षद के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया गया है. पीड़ित महिला के बयानों के आधार पर पुलिस मामले में जांच कर रही है. वहीं आरोपी पूर्व पार्षद की भी तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details