अजमेर.रामगंज थाने में महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. बीजेपी के पूर्व पार्षद द्वारा यह घिनौनी हरकत करने का आरोप महिला द्वारा लगाया गया है, जिस पर रामगंज थाना पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है.
पूर्व पार्षद और आदर्श मंडल के अध्यक्ष पर पीड़िता द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत दी गई थी, जिस पर रामगंज थाना पुलिस ने SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्जकर पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी उसके साथ फोन पर अश्लील बातें किया करता था. शुक्रवार को उसके घर में घुसकर उसे जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया और उसके साथ जबरन अश्लील हरकतें करने लगा. इससे तंग आकर महिला थाने पर पहुंच गई. पीड़िता ने रामगंज थाने पर आप बीती सुनाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.