अजमेर.शहर से लगभग 12 से 15 किलोमीटर दूर पदमपुरा गांव में मादा पैंथर मिलने की सूचना पर हड़कंप मच गया. वहीं पदमपुरा गांव के लोगों ने जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए फंदे लगाए थे, जिसमें 2 साल की पैंथर मादा फस गई. जिसकी सचूना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया.
पदमपुरा गांव में मादा पैंथर मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम जिसके बाद जयपुर से आई डॉक्टर की टीम ने मादा पैंथर को इंजेक्शन लगाकर उसे नियंत्रण में कर वन विभाग कार्यालय ले गए. जहां मादा पैंथर को तमाम इलाज मुहैया कराकर वापस जंगल में छोड़ने की तैयारी की जा रही है.
पढ़ेंः सावधान रहें : KYC अपडेट करने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी, खाते से 79 हजार पार
वहीं वन विभाग के अधिकारी सुदीप कौर ने बताया कि पदमपुरा इलाके में मादा पैंथर होने की सूचना मिली थी, घटनास्थल पर पहुंचे अज्ञात ग्रामीणों द्वारा जंगली जानवर नीलगाय को पकड़ने के लिए फंदा लगाया गया था. जिसमें शिकार के लिए पदमपुरा में आई मादा फंदे मे फस गई जिसे डॉक्टर की टीम द्वारा ट्रेंकुलाइज किया गया.
वहीं अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा भी वन विभाग कार्यालय पहुंचे, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा बेहोशी की हालत में मादा पैंथर को इलाज दिया जा रहा था. इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि मादा पैंथर स्वस्थ है जिसे इलाज देने के बाद, फिर से घने जंगलों में छोड़ दिया जाएगा.