अजमेर. जिले में उत्तर विधानसभा में शास्त्री नगर क्षेत्र के 75 हेक्टेयर क्षेत्र में बना नगर वन उद्यान सुबह 2 घंटे के लिए आमजन के लिए खोला जाएगा. वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने नगर वन उद्यान का शुक्रवार को लोकार्पण किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भी नगर वन उद्यान की मांग उठी. इसको लेकर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने विभाग के अधिकारियों को जल्द रिपोर्ट तैयार कर उन्हें भेजने के लिए निर्देशित किया है.
वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने नगर वन उद्यान का किया लोकार्पण अजमेर में पूर्व वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में बने नगर वन उद्यान का लोकार्पण गहलोत सरकार के मंत्री सुखराम विश्नोई ने शुक्रवार को किया. साथ ही बिश्नोई ने अजमेर में एक और नगर वन उद्यान बनाए जाने पर अपनी सहमति प्रदान कर दी है. वहीं, अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में नगर वन उद्यान बनाए जाने की मांग सरकार से की. अजमेर दक्षिण क्षेत्र से विधायक अनिता भदेल ने कहा कि पर्यावरण के लिए सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है.
पढ़ें- अरण्य भवन पहुंचे वन मंत्री ने कैमरा सर्विलांस कंट्रोल रूम का लिया जायजा, 24 घंटे जगलों की निगरानी के दिए निर्देश
वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश की सरकार पर्यावरण को लेकर सजग है. उन्होंने कहा कि जल्द ही हर विधानसभा क्षेत्र में स्मृति वन बनाए जाने को लेकर कार्य योजना तैयार की जाएगी. मंत्री बिश्नोई ने कहा कि पर्यावरण के लिए सभी जगह विलायती बबूल को हटाने के निर्देश दिए गए हैं और उनकी जगह छायादार एवं फलदार पेड़ लगाने के लिए विभाग को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि औद्योगिक कारखानों में प्रदूषण कंट्रोल किया जा रहा है.
सांभर झील में हजारों पक्षियों के मौत के सवाल पर मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि झील में पक्षियों के मरने की वजह का खुलासा हो गया है. उन्होंने कहा कि करीब 200 लोगों की टीम झील में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है. वहीं, मंत्री बिश्नोई ने कहा कि नगर वन उद्यान में किसी भी तरह का शुल्क नहीं होगा. यदि विभाग मेंटेनेंस शुल्क लेने की मंशा बना रहा है तो इस पर बैठकर विचार किया जाएगा.