राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Foreign tourist Corona Positive In Pushkar : तीर्थ नगरी में कोरोना की दस्तक, स्पेन की महिला पर्यटक और एक स्थानीय युवक संक्रमित - Corona cases in ajmer

कोरोना संक्रमण ने फिर एक बार पुष्कर (Corona Infection in Pushkar) में दस्तक दी है. बड़ी बस्ती क्षेत्र में रह रही स्पेनिश महिला पर्यटक (Foreign tourist in Pushkar found Covid positive) और एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पढ़ें पूरी खबर...

Foreign tourist Corona Positive In Pushkar
Foreign tourist Corona Positive In Pushkar

By

Published : Dec 24, 2021, 10:47 AM IST

पुष्कर(अजमेर). तीर्थ नगरी पुष्कर में महीनों बाद कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Pushkar) ने फिर एक बार दस्तक दी है. स्पेन मूल की महिला पर्यटक (Foreign tourist in Pushkar found Covid positive) और उसी क्षेत्र में रह रहे एक स्थानीय युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक ही क्षेत्र में दो कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सा महकमा हरकत में आ गया है.

स्पेनिश महिला पर्यटक आई पॉजिटिव :पुष्कर राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. आर के गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर बड़ी बस्ती क्षेत्र में रह रही स्पेनिश महिला पर्यटक का 3 दिसम्बर को पुष्कर आई थी. महिला पर्यटक के भारत प्रवेश के दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. पुष्कर आने के बाद महिला पर्यटक आपकी तबीयत खराब होने पर उसने गुरुवार को पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय में अपना कोरोना टेस्ट करवाया. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह पॉजिटिव आई है. इस पर पुष्कर राजकीय चिकित्सालय की टीम ने महिला पर्यटक को उसके गेस्ट हाउस में ही क्वारंटाइन कर दिया है.

यह भी पढ़ें - Omicron Variant In Ajmer: झूठ पड़ा महंगा, पहले संक्रमित युवक और परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज... ये है कारण

जल्द चलाया जाएगा मेगा सेम्पलिंग अभियान :साथ ही महिला पर्यटक की रिपोर्ट वेरिएंट जांच के लिए प्रेक्षित की गई है. महिला पर्यटक के संपर्क में रह रही एक नाबालिक बच्ची के सैंपल आज लिए जाएंगे. वहीं बड़ी बस्ती क्षेत्र में ही रह रहे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक ही क्षेत्र में दो संक्रमित मिलने के बाद से चिकित्सा महकमा भी हरकत में आ गया. चिकित्सा विभाग जल्द ही क्षेत्र में मेगा सेम्पलिंग अभियान चलाएगा. गौरतलब है कि इससे पूर्व 4 विदेशी पर्यटक तीर्थ नगरी पुष्कर में कोरोना संक्रमित पाये जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें - First Omicron Case In Ajmer: अजमेर में मिला पहला ओमीक्रोन संक्रमित मरीज, 16 दिसम्बर को घाना से लौटा युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details