अजमेर.जिले में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. शनिवार को हुई सवा घंटे की बारिश की वजह से नालों का गंदा पानी मुख्य सड़कों पर जमा हो गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं पिछले दिनों से हो रही बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है.
पढ़ें-पूर्व प्रधानमंत्री और राजस्थान से राज्यसभा सांसद मनमोहन सिंह पहुंचे जयपुर
बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है साथ ही गर्मी और उमस से लोगों को निजात मिली है. बारिश से आनासागर झील में जल स्तर भी बढ़ गया है. बता दें कि वर्तमान में झील का जलस्तर साढ़े 12 फीट जलदाय विभाग ने तय कर रखा है. इससे ज्यादा होने पर झील के चैनल गेट खोलकर पानी एस्केप चैनल में निकाला जा रहा है. एस्केप चैनल से पानी तबीजी के तालाब में पहुंचता है.
बारिश की वजह से अजमेर की आनासागर झील का जलस्तर बढ़ा वहीं अजमेर में बारिश की वजह से रेलवे स्टेशन रोड, जयपुर रोड, मार्टिंडल ब्रिज के नीचे, सावित्री चौराहा, क्रिश्चियन गंज सहित कई इलाकों में गंदे नालों का पानी उफ़न कर सड़कों पर जमा हो गया था. अजमेर में ड्रेनेज सिस्टम और सीवरेज की निकासी वर्षों से बडा मुद्दा रहे है. लेकिन प्रशासनिक शिथलता की वजह से दो समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. आज भी जरा सी बारिश लोगों के लिए परेशानी बन जाती है.