अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर खतरा बना हुआ है. इसके संक्रमण से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. जिसमें कई लोगों को रोजी-रोटी के संकट से जूझना पड़ रहा है. लेकिन इस दौरान इनकी मदद के लिए कई हाथ आगे आ रहे हैं. आज ETV भारत ऐसे ही मदद की कहानी से आपको रूबरू करवाएगा.
अजमेर के भजन गंज में स्थित राधा स्वामी सत्संग सेंटर में कम्युनिटी किचन प्रतिदिन 7000 लोगों का खाना बना रही है. यहां के विशालकाय बर्तनों में सब्जी, चावल, दाल, पोहा और खिचड़ी रोज प्रतिदिन बनाई जाती है. सबसे खास बात यह देखने को मिली की इस काम में मदद करने वालों की यहां कोई भी कमी नहीं है. लगभग 45 से 50 सेवादार पिछले एक महीने से अपने परिवार से दूर रहकर यहां लोगों की सेवा में जुटे हैं.
सेवाएं देने वाले लोगों में शहर के बड़े व्यापारियों से लेकर रेलवे शिक्षा और दूसरे विभागों के बड़े अधिकारी तक शामिल हैं. इस कम्युनिटी किचन से अजमेर प्रशासन से लेकर विधायकों की टीमों तक भोजन के पैकेट वितरण करने का कार्य कर रहे हैं. अजमेर का यह राधा स्वामी सत्संग सेंटर हर रोज लगभग 7 हजार लोगों को खाना खिलाने का कार्य कर रहा है.