राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नारी निकेतन की दीवार फांदकर पांच महिलाएं फरार, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप - Ajmer

अजमेर शहर के लोहागल रोड स्थित नारी निकेतन में रह रही पांच महिलाएं 24 अप्रैल की रात को दीवार फांद कर भाग गई. भागने से पहले इन महिलाओं ने जमकर हंगामा किया. महिलाओं के भागने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

नारी निकेतन की दीवार फांदकर पांच महिलाएं फरार

By

Published : Apr 24, 2019, 5:40 PM IST

अजमेर. जिले के लोहागल रोड पर नारी निकेतन से पांच महिलाएं दीवार फांद कर भाग गईं. घटना के बाद पुलिस का भारी जाप्ता नारी निकेतन पर पहुंचा और शहर के प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी की लेकिन महिलाओं का अभी तक कहीं पता नहीं चल पाया. पुलिस ने नारी निकेतन अधीक्षक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस के अनुसार 2018 में मुंबई से 14 महिलाओं को रेस्क्यू कर अजमेर में लाया गया था. यह महिलाएं टोंक जिले की रहने वाली हैं लेकिन लंबे समय से मुंबई में किसी के दबाव में शोषण की जिंदगी जी रहीं थी.


सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस ने इन महिलाओं को वहां से मुक्त करवाया था. तब पहले 5 और फिर बाद में 9 महिलाओं के अलग-अलग रेस्क्यू कर अजमेर के नारी निकेतन में आश्रय दिया गया. लेकिन महिलाएं यहां रहना नहीं चाहतीं थी. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से वह हंगामा कर रहीं थी.

नारी निकेतन की दीवार फांदकर पांच महिलाएं फरार


जिस पर उन्होंने 24 अप्रैल देर रात जमकर हंगामा किया और नारी निकेतन में तोड़फोड़ कर दी. महिला सुरक्षा गार्ड से पानी भरने के लिए चैनल गेट जैसे ही खोला इस दरमियान महिला सुरक्षा गार्ड को धक्का देकर महिलाएं बाहर आ गईं. पुलिस ने तुरंत चैनल गेट बंद कर दिया लेकिन पांचों महिलाएं चैनल गेट से बाहर निकलने के बाद दीवार फांद कर भाग निकलीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details