किशनगढ़(अजमेर).मार्बल सिटी के गांधीनगर थाना क्षेत्र मालियों की बाड़ी स्थित एक सुनार की दुकान पर उधारी के रुपए मांगने पर हुआ विवाद कुछ ही देर बाद हमले में बदल गया. उधारी का तकाजा करने के बाद कुछ युवक, युवराज ज्वलेर्स पहुंच गये और दुकानदार पर हमला कर दुकान में तेजाब फेंक दिया.
जिससे दुकानदार के अलावा अन्य चार लोग भी तेजाब के छींटे लगने से झुलस गए. हमलावरों ने दुकान में जमकर तोड़-फोड़ की और रुपए लूट कर ले गए. वहीं घटना से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालात यह थे कि जो बीच-बचाव करने आए उन्हें भी तेजाब के छींटे लगे और वे भी झुलस गए.
पढे़ं-BREAKING NEWS: दिल्ली से जयपुर जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग, बड़ा हादसा टला
दुकानदार राहुल सोनी सहित चार लोगों को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक गीता चौधरी और एसएचओ सुनील कुमार भी अस्पताल पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली.
इस संबंध में मालियो की ढाणी निवासी राहुल सोनी ने पुलिस में रिपोर्ट देते हुए बताया कि 18 अगस्त की शाम उसने नफीस के पिताजी अब्बास को नफीस द्वारा दुकान से ली गई चांदी की पायल और अन्य सामान के 9 हजार मांगने के लिए फोन किया था. उधारी एक साल पहले की हो जाने के कारण नफीस के पिता से ही फोन पर बात की और यही नफीस को नागवार गुजरा.
किशनगढ़ में उधारी मांगने पर एसिड अटैक से 5 लोग झुलसे जिस पर सोमवार को नफीस और आसिफ दोनों सरिया, लाठी ले कर जबरन उसकी दुकान पर पहुंचे. दोनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए हमला बोल दिया. नफीस ने तेजाब की बोतल उठाकर उसके और उसके पिताजी के ऊपर फेंक दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से झुलस गए.
पढ़ें- सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं, ये अभियान राष्ट्र निर्माण के लिए है : शिवराज सिंह चौहान
उनके चिल्लाने पर बीच-बचाव करने के लिए आए गोविंद चौधरी पर भी उन्होंने सरिए से वार कर दिया जिससे उसके भी सिर में गंभीर चोटें आई है. हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए तो भी नफीस ने तेजाब की बोतल उनकी ओर भी फेंक दी.
जिससे सुरेश और पुत्र मोटू का चेहरा और हाथ भी झुलस गया. बाद में क्षेत्रवासियों ने सभी झुलसे हुए लोगों को राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो आरोपियों को देर रात हिरासत में ले लिया, वहीं गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.