अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में बकाया राजस्व वसूली के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. निगम बकाया विद्युत बिल वाले उपभोक्ताओं से करीब 1110 करोड़ रुपयों की वसूली के लिए 6 लाख 88 हजार 392 उपभोक्ताओं से सम्पर्क कर रहा है. इसके लिए साढ़े पांच हजार से ज्यादा फीडर इंचार्ज और अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक वी.एस. भाटी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी उपभोक्ता अपना विद्युत बिल समय पर जमा करवाएं. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम के 5 लाख 36 हजार 58 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर 5 हजार से 20 हजार रुपयों का विद्युत बिल बकाया है. इन उपभोक्ताओं पर निगम का कुल 408 करोड़ 14 लाख 44 हजार 9 रुपयों का बकाया है.
इसी तरह एक लाख 10 हजार 292 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर 20 से 50 हजार रुपयों का विद्युत बिल बकाया है, ऐसे उपभोक्ताओं पर निगम का कुल 256 करोड़ 73 लाख 62 हजार 288 रुपयों का बकाया है. इसी प्रकार 25 हजार 474 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन पर 50 हजार से एक लाख रुपयों के विद्युत बिल बकाया है, ऐसे उपभोक्ताओं से निगम का कुल 136 करोड़ 49 लाख 7 हजार 164 रुपयों का बकाया है. निगम के 16 हजार 568 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन पर एक लाख रुपयों से अधिक का बकाया है, ऐसे उपभोक्ताओं से निगम का कुल 308 करोड़ 74 लाख 92 हजार 117 रुपयों का बकाया है.
पढ़ें-अजमेर-ब्यावर रिश्वत मामला: एसीबी ने दलाल कैलाश कुमावत को भेजा जेल