राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : भाजपा जिला कार्य समिति की पहली बैठक...सरकार की नाकामियों को लेकर बनाई रणनीति

अजमेर में भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पिछले 15 महीने में शहर भाजपा की ओर से किए गए कार्यक्रमों एवं नगर चुनाव में परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा की गई. आगामी दिनों में गहलोत सरकार की विफलताओं के खिलाफ रणनीति तैयार की गई. वहीं स्थानीय मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई.

BJP Working Committee Meeting Ajmer,  BJP Executive Meeting,  First meeting of BJP District Working Committee Ajmer Ajmer
भाजपा जिला कार्य समिति की पहली बैठक

By

Published : Mar 23, 2021, 7:18 PM IST

अजमेर. 15 महीने में भाजपा जिला कार्यसमिति की पहली बैठक शहर अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इससे पहले कोरोना की वजह से पार्टी की बैठक के वर्चुअल की जाती रही है. बैठक में नगर निगम मेयर ब्रजलता हाड़ा, प्रदेश महामंत्री वंदना नोगिया, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक वासुदेव देवनानी, पूर्व मेयर धर्मेंद्र गहलोत सहित कई पदाधिकारी और वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे.

भाजपा जिला कार्य समिति की पहली बैठक

खास बात यह रही कि जब वासुदेव देवनानी मंच पर बोल रहे थे तब दक्षिण क्षेत्र से विधायक एवं पूर्व राज्य मंत्री अनिता भदेल बैठक में पहुंचीं. तब मंच पर जगह नहीं होने की वजह से वह कार्यकर्ताओं के बीच बैठ गई. बाद में जब देवनानी ने अपना संबोधन पूरा कर बैठक से रवाना हो गए तब भदेल को मंच पर बुलाया गया. बैठक में कोरोना काल में आमजन के लिए भाजपा की ओर से किए गए राहत कार्यों को सराहा गया.

पढ़ें-जयपुर में किसान महासभा : राकेश टिकैत बोले- संसद से बड़ी कोई मंडी नहीं....दिल्ली में संसद पर बेचेंगे अपनी फसल

अजमेर नगर निगम और किशनगढ़ नगर परिषद में हुए चुनाव में भाजपा के बेहतर प्रदर्शन को लेकर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया. प्रदेश में गहलोत सरकार की नाकामियों के खिलाफ भाजपा के हल्ला बोल कार्यक्रमों की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया गया. बैठक में पूर्व अध्यक्ष अरविंद यादव ने प्रस्तावना रखी जिसे बहुमत के साथ पारित किया गया.

बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार की विफलताओं के खिलाफ आंदोलन की रणनीति भी तैयार की गई. बैठक में शहर और सभी मंडल के अलावा महिला एवं युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details