राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज आया सामने, लोगों में दहशत का माहौल - corona positive case in ajmer

अजमेर में शनिवार को एक 23 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, ये युवक पंजाब में सेल्समैन का काम करता था. इसके साथ ही अजमेर में ये पहला कोरोना पॉजिटिव केस है. जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है.

अजमेर की खबर, corona positive case
अजमेर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने

By

Published : Mar 28, 2020, 3:06 PM IST

अजमेर. जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच चुका है. जहां अजमेर में अभी तक एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला था, लेकिन शनिवार सुबह की जांच में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवक फैजल खान जो कि पंजाब में सेल्समैन का कार्यकर्ता था, जिसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया है.

अजमेर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस आया सामने

ये युवक पंजाब से 22 मार्च को अजमेर आया था और युवक सेल्समैन का कार्य करता है. अधिकारियों ने युवक के बारे में किसी तरह की जानकारी देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है. वहीं, बताया जा रहा है कि युवक डिग्गी चौक और उसके आसपास के क्षेत्र में रह रहा था. जहां प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया है और आस-पास के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.

वहीं प्रशासन और चिकित्सा महकमे में भी हड़कंप चुका है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक 22 मार्च को अजमेर में ही घूम रहा था. जिसे शुक्रवार रात में पकड़कर उसका सैंपल लिया गया. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.

पढ़ें-अजमेर: लॉकडाउन के बीच लोगों की मदद के लिए आगे आए विधायक वासुदेव देवनानी

वहीं पुलिस ने आस-पास के सभी क्षेत्रों में सख्ती के साथ दुकानें बंद कर दी गई है. प्रशासन और पुलिस युवक के संपर्क में आए हुए लोगों की भी सूची को तैयार कर रहा है. जिससे जल्द ही जल्द उन सभी लोगों का पता लगाया जा सके.

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि सूचना मिली है कि एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अब सतर्क हो चुका है. हो सकता है क्षेत्र को भी पूरी तरह बंद कर दिया जाए. इसके अलावा लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details