अजमेर. जिले में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच चुका है. जहां अजमेर में अभी तक एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला था, लेकिन शनिवार सुबह की जांच में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय युवक फैजल खान जो कि पंजाब में सेल्समैन का कार्यकर्ता था, जिसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया है.
ये युवक पंजाब से 22 मार्च को अजमेर आया था और युवक सेल्समैन का कार्य करता है. अधिकारियों ने युवक के बारे में किसी तरह की जानकारी देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है. वहीं, बताया जा रहा है कि युवक डिग्गी चौक और उसके आसपास के क्षेत्र में रह रहा था. जहां प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट घोषित कर दिया है और आस-पास के सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है.
वहीं प्रशासन और चिकित्सा महकमे में भी हड़कंप चुका है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक 22 मार्च को अजमेर में ही घूम रहा था. जिसे शुक्रवार रात में पकड़कर उसका सैंपल लिया गया. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.