केकड़ी (अजमेर).कोरोना संक्रमण के कहर के बीच अब केकड़ी में ब्लैक फंगस (Black Fungus) ने भी दस्तक दे दी है, जिससे चिकित्सकों के लिए चिंता और बढ़ गई है. केकड़ी इलाके में ब्लैक फंगस का यह पहला मामला सामने आया है. कोरोना से उबरने के बाद एक पुरुष को ब्लैक फंगस हो गया. मरीज को जयपुर के ईएनटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
बता दें कि जिस पुरुष में ब्लैक फंगस (Black Fungus) पाया गया है वो केकड़ी उपखंड़ मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर प्रान्हेड़ा गांव के रहने वाले हैं. मरीज के परिजनों के मुताबिक तीन चार दिनों पूर्व उसकी आंखों में सूजन की दिक्कत हुई. उपचार के लिए केकड़ी के राजकीय अस्तपाल में ईएनटी चिकित्सक को दिखाया गया. जहां चिकित्सक ने लक्षण के आधार पर ब्लैक फंगस की आशंका जाहिर करते हुए जयपुर के लिए रैफर कर दिया.
जयपुर के अस्पताल में जांच कराई गई तो मरीज के ब्लैग फंगस की पुष्टि हुई. इसके बाद मरीज के परिजन ड़र गए. फिलहाल मरीज के परिजन इंजेक्शन के लिए इधर-उधर मदद मांग रहे हैं. लेकिन इंजेक्शन पूरे राजस्थान में कहीं नही मिल पाया है. परिजनों ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से मदद की गुहार लगाई है.
पढ़ें-आखिर क्या है ब्लैक फंगस ? जानिए इसके लक्ष्ण और बचाव के उपाय