अजमेर. जिले के केकड़ी-सरवाड़ थाना इलाके के अजमेर-कोटा राजमार्ग पर जगपुरा गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक ट्रेलर पलटी खा गया. जिससे ट्रेलर में आग लग गई. हादसे में तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें केकड़ी के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जानकारी अनुसार एक ट्रेलर सरवाड़ से केकड़ी की ओर जा रहा था.
इसी दौरान जगपुरा गांव के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर ट्रेलर सड़क किनारे पलटी खा गया. जिससे ट्रेलर में आग लग गई. सूचना पर मौके पर पहुंची केकड़ी और सरवाड़ की दमकल से ट्रेलर में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.