राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर-खलासी ने कूदकर बचाई जान - Rajasthan News

अजमेर में गुरुवार को मोखमपुरा गांव के पास एक हाईवे पर चलते ट्रक में आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई.

Fire in a moving truck in Ajmer,  Truck fire in Ajmer
चलती ट्रक में लगी आग

By

Published : Dec 10, 2020, 8:02 PM IST

अजमेर. जिले के मोखमपुरा गांव के पास हाईवे पर गुरुवार को अचानक एक ट्रक में आग लग गई. ड्राइवर और खलासी ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

चलती ट्रक में लगी आग

अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मोखमपुरा के पास ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी. ट्रक में कपड़े की गठरियां थी और किसी कारण से चलती ट्रक में आग लग गई. देखते ही देखते पूरे ट्रक में आग लग गई. आग लगने के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी ने कूद कर अपनी जान बचाई.

पढ़ें-अजमेरः पीसांगन में पुलिस सुरक्षा में निकली दलित दूल्हे की बिंदौरी

फायर अधिकारी ने बताया कि आग काफी भीषण थी, जिसके कारण चारों तरफ ट्रक में आग लग गई. घटना के कारण हाईवे भी जाम हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

हाई वोल्टेज बिजली आने से जले बिजली उपकरण

अजमेर के आदर्श डिग्री कॉलेज के पास हाई वोल्टेज बिजली आने से लोगों के इलेक्ट्रॉनिक आइटम जल गए. इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया. उन्होंने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही मानते हुए मुआवजे की मांग की है.

हाई वोल्टेज बिजली आने से जले बिजली उपकरण

स्थानीय निवासी मनोज बाकोलिया ने बताया कि हाई वोल्टेज बिजली के चलते 7 से 8 घरों में फ्रीज, एलसीडी, सेट टॉप बॉक्स, लाइट सहित अन्य कई उपकरण जल गए. सभी घरों में लाखों रुपए के उपकरण जलने से काफी नुकसान हुआ है. इस संबंध में टाटा पावर को सूचना दी गई, जो मौके पर तो पहुंच गए लेकिन नुकसान की भरपाई के लिए अधिकारियों से बात करने को कह रहे हैं. लोगों ने टाटा पावर से मुआवजा देने की मांग की है. साथ ही मुआवजा नहीं देने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details