अजमेर. शहर के डिग्गी बाजार में दुकान में जलता दीपक छोड़कर जाना एक दुकानदार को भारी पड़ गया. दरअसल दीपक से दुकान में आग लग गई और वहां रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
अग्निशमन विभाग के दमकलकर्मी मुकेश चौधरी ने बताया कि डिग्गी बाजार में पर्दे के कपड़े और बैग की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. उन्होंने आकर तुरंत आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि दुकानदार ने मंदिर में दीपक जला छोड़कर जाने की बात कही थी, संभवतया इसी से ही दुकान में आग लगी है.