अजमेर.रामगंज स्थित कृषि उपज मंडी में रविवार सुबह 4 बजे आग लगने की सूचना मिली. उसके बाद आग इतनी भयंकर बढ़ गई कि बारदाने की चार से पांच दुकानें आग की चपेट में आ गईं. वहीं आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.
आग लगने की सूचना मिलते ही 8 से 9 दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गए, जो आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बता दें कि इससे पहले भी 1 जून को कृषि उपज मंडी में भीषण आग लगी थी. तब भी मंडी में व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ था.
फायर अधिकारी गौरव तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगंज स्तिथ कृषि उपज मंडी से सुबह सूचना मिली कि मंडी में आग लग रही है, जिसके चलते दमकल वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया. तब से अब तक आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि आग अब तक लगातार जारी है, जहां वह धीरे-धीरे फैलती जा रही है. वैसे ही व्यापारी वर्ग आर्थिक संकट से जूझ रहा था तो एक बार फिर कृषि उपज मंडी के इन व्यापारियों की इस आग ने कमर तोड़ के रख दी है.