राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः रामगंज कृषि उपज मंडी में लगी आग, लाखों का नुकसान...5 दुकानें जलकर राख

अजमेर के रामगंज में स्थित कृषि उपज मंडी में अलसुबह आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि करीब पांच दुकानें आग की चपेट में आ गईं. हालांकि अभी तक आग के लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.

By

Published : May 24, 2020, 9:56 AM IST

ajmer news  ramganj mandi ajmer  कृषि उपज मंडी में लगी आग  fire in agricultural produce market
कृषि उपज मंडी में लगी आग

अजमेर.रामगंज स्थित कृषि उपज मंडी में रविवार सुबह 4 बजे आग लगने की सूचना मिली. उसके बाद आग इतनी भयंकर बढ़ गई कि बारदाने की चार से पांच दुकानें आग की चपेट में आ गईं. वहीं आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है.

कृषि उपज मंडी में लगी आग

आग लगने की सूचना मिलते ही 8 से 9 दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गए, जो आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बता दें कि इससे पहले भी 1 जून को कृषि उपज मंडी में भीषण आग लगी थी. तब भी मंडी में व्यापारियों को लाखों का नुकसान हुआ था.

फायर अधिकारी गौरव तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि रामगंज स्तिथ कृषि उपज मंडी से सुबह सूचना मिली कि मंडी में आग लग रही है, जिसके चलते दमकल वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया. तब से अब तक आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि आग अब तक लगातार जारी है, जहां वह धीरे-धीरे फैलती जा रही है. वैसे ही व्यापारी वर्ग आर्थिक संकट से जूझ रहा था तो एक बार फिर कृषि उपज मंडी के इन व्यापारियों की इस आग ने कमर तोड़ के रख दी है.

यह भी पढ़ेंःजयपुरः खड़े ट्रक में लगी आग, दमकल ने आग पर पाया काबू

सिविल डिफेंस शबाना मंसूरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 5 बजे से आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. लेकिन आग अब तक दुकानों में लगी हुई है. सिविल डिफेंस को एडीएम सिटी से सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

रामगंज थाना प्रभारी नरपत सिंह चारण ने जानकारी देते हुए बताया कि आग काफी भीषण है. व्यापारियों ने बताया कि इस आग के चलते लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. सूचना मिलते ही रामगंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है जो लगातार सिविल डिफेंस की टीम व्यापार अधिकारियों के साथ में मिलकर आग बुझाने की लगातार कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details