अजमेर. नगर निगम के कमरा नंबर 114 में सोमवार रात आग लगने का मामला सामने आया. निगम में शिकायती कक्ष की ड्यूटी पर तैनात कार्मिक ने जब कमरा नंबर 114 से धुआं निकलते देखा तो इसकी सूचना अग्निशमन के अधिकारियों को दी. घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
फायर ब्रिगेड ने मुश्किल से आग पर काबू पाया क्योंकि कम्प्यूटर रूम में किसी तरह का वेंटिलेशन नहीं है और आग बुझाने के दौरान पूरा कक्ष धुंए से भर गया था. कक्ष में लगा एक कम्प्यूटर और दो प्रिंटर पूरी तरह जल गए, वहीं कुछ दस्तावेज भी जल गए. इसके साथ ही फॉल्स सीलिंग भी नष्ट हो गई है.