राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: सूखी झाड़ियों में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक खाली पड़े प्लॉट में आग लग गई. अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

अजमेर न्यूज  राजस्थान न्यूज  खाली पड़े प्लॉट  Control over fire found after hard work  Fire in dry bushes  ajmer news  Vacant plot
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

By

Published : Mar 11, 2021, 8:52 PM IST

अजमेर.कोतवाली थाना क्षेत्र में एक खाली पड़े प्लॉट में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि काफी देर तक जलती रही. फिलहाल, अग्निशमन की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

अग्निशमन विभाग के फायरमैन राकेश कुमार ने बताया, उन्हें सूचना मिली कि कोतवाली क्षेत्र में मजिस्ट्रेट के बंगले के आगे रोड पर खाली पड़े प्लॉट में आग लग गई है. आग काफी देर तक लगी रही थी. इस प्लॉट में पड़े कचरे में किसी ने जलती हुई बीड़ी फेंक दी थी, जिसकी वजह से प्लॉट में पड़ा सारा कचरा जलकर राख हो गया. देखते ही देखते आग ने काफी ही विकराल रूप धारण कर लिया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें:जोधपुर: देर रात दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ राख

वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, एक बुजुर्ग ने बीड़ी पीने के बाद उसे बिना बुझाए ही झाड़ियों में फेंक दिया था. इसके चलते आग लग गई. आग इतनी भयानक लगी कि करीब आधे घंटे तक जलती रही. आसपास के लोगों ने, अग्निशमन विभाग को सूचना दी. मौके पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंची, जहां मौका रहते हुए आग पर काबू पा लिया.

उन्होंने बताया कि उनके आसपास के मकानों में भी हल्की-हल्की दरारे आई हैं. हालांकि, कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. समय रहते ही अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details