राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख - Rajasthan News

अजमेर में गुरुवार को एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया. 2-3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.

Rajasthan News,  Fire in textile warehouse in Ajmer
कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग

By

Published : Nov 12, 2020, 10:44 PM IST

अजमेर. जिले में गुरुवार को एक कपड़े के गोदाम में आग लग गयी. घसेटी बाजार में कपड़ों के गोदाम में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई. धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखे लाखों के माल जलकर खाक हो गए.

कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर अग्निशमन की 3 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत शुरू की. 2-3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक 8 से 10 लाख का माल जलकर खाक हो चुका था. वहीं, मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी और पुलिस जाप्ता मौजूद है.

पढ़ें-अजमेर : दिवाली को देखते हुए दमकल विभाग सचेत, आग की घटनाओं से निपटने के लिए बनाई यह योजना

धनतेरस से 1 दिन पहले लगी भीषण आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग की सूचना पर दमकल वाहन भेज दिए गए हैं और आग पर काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण घसेटी बाजार में मोटरसाइकिल और छोटी दमकल वाहन को भेजा गया. सकरी गली होने के कारण गाड़ियां पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा है.

दमकल विभाग सचेत...

राजस्थान में दिवाली पर पटाखों की बिक्री पर रोक लगाया गया है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस दिन पटाखों का शोर सुनने को नहीं मिलेगा और हादसों में भी कमी आएगी. बावजूद इसके अजमेर का दमकल विभाग ने सचेत रहते हुए दीपावली पर आग की घटनाओं की आशंका को देखते हुए रिस्पांस के लिए योजना तैयार की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details