अजमेर. जिले में दिवाली पर पटाखों की बिक्री पर रोक लगाया गया है. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस दिन पटाखों का शोर सुनने को नहीं मिलेगा और हादसों में भी कमी आएगी. बावजूद इसके अजमेर का दमकल विभाग ने सचेत रहते हुए दीपावली पर आग की घटनाओं की आशंका को देखते हुए रिस्पांस के लिए योजना तैयार की है.
दमकल विभाग ने आग की घटनाओं से निपटने के लिए बनाई योजना दमकल विभाग के अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि शहर के भीतरी इलाके काफी सकरे हैं. जहां पर बड़ी गाड़ियां नहीं जा सकती है. ऐसे में इन इलाकों में दमकल बाइक को पहले से ही तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा शहर के बीच एलिवेटेड ब्रिज के निर्माण का कार्य चल रहा है. इस कारण दमकल के वाहनों को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.
इस कारण दमकल विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से शहर में स्थान चिन्हित किए हैं, जहांपर दीपावली से पूर्व ही दमकलों को खड़ा कर दिया जाएगा. शर्मा ने बताया कि एक दमकल रामगंज क्षेत्र दूसरी सेंदरिया तीसरी राजा साइकिल चौराहा खड़ी की जाएगी.
पढ़ें:धनतेरस से पहले गुलजार हुआ सर्राफा व बर्तन बाजार, धन लक्ष्मी का इंतजार
वहीं इन वाहनों के बैकअप के लिए दमकल विभाग में वाहन तैयार खड़े रहेंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि दमकल विभाग के पास सभी छोटे-बड़े वाहनों कि अच्छे से जांच कर ली गई है. दमकल विभाग घटना होने पर क्विक रिस्पांस करें उसके लिए योजना तैयार हो चुकी है. विभाग के सभी अधिकारियों वाहन चालकों और कर्मचारियों को दीपावली पर सचेत रहने के निर्देश जारी किए गए हैं.