किशनगढ़ (अजमेर). जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ के गांधीनगर थाना क्षेत्र में देर रात दो ट्रेलर की आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसके बाद दोनों ट्रेलरों में आग लग गई. दुर्घटना के बाद लगी आग में दो लोग जिंदा जल गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दो दमकलों की गाड़ियों ने बड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया. दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें क्षेत्रवासियों ने राजकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है.
पढ़ें- वल्लभनगर उपचुनाव भाजपा ने चलाया अनुशासन का डंडा... दीपेंद्र कंवर, उदय लाल व कालूलाल 6 साल के लिए पार्टी से बाहर
जानकारी के अनुसार गलत दिशा से आ रहा ट्रेलर सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ गया. दोनों ट्रेलर में भीषण टक्कर हुई और टक्कर के बाद ट्रेलर ने आग पकड़ ली. आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया.
दो ट्रेलरों की भिड़ंत के बाद लगी आग घटना की सूचना पर सीओ सिटी भूपेंद्र शर्मा भी पहुंच गए. ट्रेलर में सवार 2 लोग जल कर राख हो गए और 2 लोग घायल हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने आग बुझाने के बाद दोनों कंकालों को बाहर निकाला और उसको मोर्चरी में रखवाया.
थाना अधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि गलत दिशा से आ रहा ट्रेलर सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई. पुलिस ने हाईवे से जाम खुलवाया तब जाकर यातायात सुचारू हुआ. वहीं, मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ट्रेलर नम्बर के आधार पर शिनाख्त का प्रयास कर रही है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतकों की हुई शिनाख्त
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान शंकरलाल जाट (25) और अखेराम (27) के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों मृतक जोबनेर थाना क्षेत्र मेशवास के रहने वाले थे. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है. गांधीनगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.