अजमेर. बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह ने अजमेर पंहुचकर ख्वाज़ा गरीब नवाज की बारगाह में हाजरी दी. डेजी शाह ने मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर ख्वाजा की दरगाह में कामयाबी की दुआ मांगी.
फिल्म अभिनेत्री डेजी शाह ने ख्वाजा की दरगाह में की जियारत, चादर चढ़ाकर मांगी दुआ - Bargah of Khwaja Garib Nawaz
बॉलीवुड अभिनेत्री डेज़ी शाह ने अजमेर में ख्वाजा की दरगाह में की जियारत की और मखमल चादर चढ़ाने के साथ दुआ मांगी. वह अपने करीबी के साथ अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचीं थीं.
अभिनेत्री डेजी शाह ने ख्वाजा की दरगाह में की जियारत
बॉलीवुड के कई कलाकारों का ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह से गहरा नाता रहा है. यहां कई बड़े और छोटे फ़िल्म और टीवी कलाकार भी आते हैं और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजरी देते हैं. फ़िल्म अदाकारा डेजी शाह ने ख्वाजा गरीब नवाज की चौखठ चूमी.
फ़िल्म 'जय हो' में डेज़ी शाह ने सलमान खान के साथ अहम क़िरदार निभाया था. ख्वाज़ा गरीब नवाज की बारगाह में डेज़ी शाह ने उनके करीबी अकारीब के साथ ज़ियारत की. उन्हें ख़ादिम सैय्यद लियाक़त हुसैन ने जियारत करवाई.
Last Updated : Nov 5, 2021, 7:41 PM IST