राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एक्टर 'एजाज खान' ने दरगाह जियारत की... - अजमेर न्यूज

फिल्म अभिनेता एजाज खान शुक्रवार को अजमेर के हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी. साथ ही मजार ए ख्वाजा पर चादर और अकीदत के फूल पेश कर कामयाबी की दुआ मांगी.

Khwaja Moinuddin Hasan Chishti's frame, एजाज खान ने चूमी ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की चौखट
एजाज खान ने चूमी ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की चौखट

By

Published : Dec 13, 2019, 10:16 AM IST

अजमेर. बड़बोले फिल्म अभिनेता एजाज खान ने हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी दी और मजार ए ख्वाजा पर चादर और अकीदत के फूल पेश कर कामयाबी की दुआ मांगी.

एजाज खान ने चूमी ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की चौखट

दरगाह पहुंचने पर अभिनेता एजाज खान को दरगाह जियारत बॉलीवुड जागो सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने मीडिया से बातचीत करते हुए आजाद खान ने बताया कि भाईजान फिल्म में उन्होंने काम किया और जल्द ही उनकी यह फिल्म आने वाली है. ऐसे में उसी की कामयाबी की दुआ के लिए एजाज खान दरगाह पहुंचे थे.

पढ़ेंः वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया ने की प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग

इसके साथ ही खान ने मीडिया से बातचीत के दौरान मूल के नौजवानों को संदेश भी दिया कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई के नाम पर लड़ना छोड़कर देश की तरक्की और खुशहाली के लिए काम करें और पढ़ लिखकर अपना भविष्य बनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details