राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी में हुई नोक झोंक, लगे मुर्दाबाद के नारे - Ajmer Municipal Body Election 2021

नगर निकाय चुनाव 2021 के तहत अजमेर में मतदान हुए. अजमेर के वार्ड 66 से भाजपा प्रत्याशी नीरज जैन ने प्रशासन पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर प्रशासन और सरकार की ओर से दबाव डालकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाने की साजिश की जा रही है.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें,Ajmer Municipal Body Election 2021
मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी में हुई नोक झोंक

By

Published : Jan 28, 2021, 7:04 PM IST

अजमेर.नगर निकाय चुनाव 2021 के तहत अजमेर के वार्ड 66 से भाजपा प्रत्याशी नीरज जैन ने ख्वाजा मॉडल स्कूल मतदान केंद्र पर हंगामा खड़ा कर दिया. नीरज जैन का आरोप है कि प्रशासन की ओर से चुनाव में धांधली का प्रयास किया जा रहा है. मतदान केंद्र पर प्रशासन और सरकार की ओर से दबाव डालकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करवाने की साजिश की जा रही है.

मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी में हुई नोक झोंक

नीरज का कहना है कि जब वे ख्वाजा मॉडल स्कूल मतदान केंद्र पर पहुंचे तो यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी और उनके परिजन मतदाताओं को बूथ के अंदर तक ले जाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए मतदान करवा रहे हैं. जब मैं यहां आया तो उन्हें प्रशासन से फोन करवा कर हटाया गया, जबकि ये उनके अधिकार क्षेत्र में है कि वे अपने वार्ड के मतदान केंद्र पर जाकर निरीक्षण करें.

पढ़ें-अजमेर: नसीराबाद में पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूटी गई कार सहित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नीरज जैन के खिलाफ की गई नारेबाजी

वार्ड 66 में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश चौहान और भाजपा प्रत्याशी नीरज जैन में आपसी विवाद हो गया. जहां गणेश चौहान के समर्थकों ने नीरज जैन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने बूथ केंद्र के आस-पास से भीड़ को हटाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details