अजमेर.अजमेर में बी एड द्वितीय वर्ष की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि युवती ने परीक्षा में फेल होने के डर से आत्महत्या की है.
सिविल लाइन थाने के हेड कांस्टेबल अर्जुन राम ने जानकारी देते हुए बताया कि कायड़ निवासी दिलखुश खटीक ने उन्हें रिपोर्ट दी. जिसमें बताया कि उसकी 25 वर्षीय बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी. उसकी बेटी बी एड द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. इन दिनों उसकी परीक्षाएं चल रही थी. वहीं, परीक्षा में फेल होने का डर उसे लगातार सता रहा था और वो डिप्रेशन में आ चुकी थी.