अजमेर. जिले में आत्महत्या के मामले थम नहीं रहे हैं. सोमवार को जहां दो बच्चों के पिता ने आत्महत्या कर ली थी. वहीं मंगलवार को रंगाई पुताई करने वाले एक मजदूर ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी, उसकी पत्नी गर्भवती है.
28 वर्षीय युवक दिनेश पंवार तेजा चौक कोटड़ा इलाके में रहता था. वह शाम 4 बजे घर आया और अपने कमरे में चला गया. शाम को घरवालों ने जब उसे खाने के लिए बुलाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. घरवालों ने जाकर देखा तो दिनेश फंदे पर लटका मिला.
मृतक के भाई चंद्र प्रकाश ने बताया फिलहाल ऐसी कोई वजह नहीं थी कि दिनेश आत्महत्या कर ले. आत्महत्या के कारणों को लेकर परिवार ने अनभिज्ञता जताई है. क्रिश्चियन गंज थाना के हेड कांस्टेबल रणवीर सिंह ने कहा कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है.
पढ़ें:अजमेर : झगड़े से रूठी बीवी चली गई मायके...फोन करने पर भी नहीं मानी तो परेशान पति ने फंदा लगाकर दी जान
बता दें कि शहर में इससे पहले भी एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी थी. अजमेर के सिंधी तोपड़दा निवासी शक्ति ने फांसी लगा ली थी. परिजनों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दी. बीवी के मायके जाने से युवक काफी परेशान था. जिस वजह से उसने यह कदम उठाया.