राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: रिश्वत मामले में आरोपी बाप-बेटी को 6 नवंबर तक भेजा न्यायिक अभिरक्षा में - अजमेर में रिश्वतखोरी

जमीन के नामांतरण के नाम पर 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाली बलवंता पटवारी दीप्ति जैन और उसके पिता को शुक्रवार को अजमेर एसीबी ने न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें 6 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के निर्देश मिले हैं.

Balwanta Patwari in judicial custody, bribery Patwari arrested
रिश्वत मामले में आरोपी बाप-बेटी को 6 नवंबर तक भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

By

Published : Oct 23, 2020, 10:29 PM IST

अजमेर. एसीबी ने जमीन के नामांतरण के लिए 20 हजार की रिश्वत लेने वाली बलवंता पटवारी दीप्ति जैन और उसके पिता कमल जैन को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया है. दोनों को आगामी 6 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं.

रिश्वत मामले में आरोपी बाप-बेटी को 6 नवंबर तक भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसीबी स्पेशल यूनिट की स्पेक्टर कंचन भाटी ने बताया कि एसीबी और इंटेलिजेंस यूनिट की ओर से बलवंता की पटवारी को नामांतरण की एवज में रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने दबिश देकर पटवारी दीप्ति जैन और उसके पिता कमल जैन को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-जयपुर: 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अमीन और 2 दलाल गिरफ्तार

इस मामले में विस्तृत पूछताछ के बाद शुक्रवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें 6 नवंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के निर्देश मिले हैं. इस मामले में एसीबी अपनी जांच में जुटी है. स्पेक्टर कंचन भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों को एसीबी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिए हैं. पटवारी दीप्ति जैन में नामांतरण खुलवाने के नाम पर रिश्वत की डिमांड की थी, लेकिन पिता को सहारा बनाते हुए अजमेर पैसा लेने भेज दिया. जहां एसीबी की गिरफ्त में दीप्ति जैन के पिता कमल जैन भी एसीबी के हत्थे चढ़ चुके थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details