राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच बात होनी चाहिए : फारूक अब्दुल्ला - फारूख अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर अपनी हाजिरी दी. इस दौरान अब्दुल्ला ने कहा कि किसी भी सूरत में भारत और पाकिस्तान के बीच बात होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मसले के सुलझने से इन दो देश को ही नहीं पूरे विश्व को फायदा होगा

अजमेर दरगाह पहुंचे फारूक अब्दुल्ला

By

Published : Jul 23, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 5:06 PM IST

अजमेर.जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला मंगलवार को एक दिन के दौरे पर अजमेर पहुंचे. अजमेर पहुंचकर पहले उन्होंने सर्किट हाउस पर विश्राम किया. उसके बाद ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर हाजिरी देने पहुंच गए. यहां उन्होंने ख्वाजा साहब की मजार पर मखमली चादर और अकीदत के फूलों का नजराना पेश किया.

वहीं फारूक अब्दुल्ला में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को लेकर भारत में चल रहे विवाद पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने बताया कि

"वह नहीं जानते कि कौन से मंत्री ने उस दावे को खारिज किया है या नहीं पर, मैं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करना चाहूंगा कि उन्होंने भारत और पाक के मसले को सुलझाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं और वह भी चाहते हैं कि दोनों देश आपस में अपने मसले को सुलझा लें".

वहीं अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि 70 साल से कई मंत्रियों ने प्रयास किए मगर अभी तक सफल नहीं हो पाए. एक दौर ऐसा भी आता है कि तीसरे देश को बीच में आना ही पड़ता है. जिसको लेकर अगर अमेरिका प्रयास करता है तो यह एक अच्छी बात है और हम तो यह चाहते हैं कि बस भारत और पाकिस्तान के बीच का मसला सुलझा जाए. उसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े. वहीं फारूक अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि इन दोनों देशों के मसले सुलझने से सिर्फ इन दो देशों को ही नहीं पूरे विश्व को फायदा होगा, क्योंकि यह दोनों देश ही एटॉमिक पावर हैं.

वहीं अब्दुल्ला ने बताया कि अगर दुनिया में अमन आएगा तो सबके लिए ही अच्छा होगा. तीसरे पक्ष को बीच में आना इसलिए जरूरी है. क्योंकि 70 साल में आज तक यह दोनों देश नहीं मिले और कभी-कभी वह वक्त आ जाता है जब कोई और भी हो और मसले को हल करें. आज के समय में भारत और पाकिस्तान दोनों ही एटॉमिक पावर है और हम वह लड़ाई देखना नहीं चाहते और खुदा ना करें कि वह वक्त कभी आए और मैं आज इसीलिए जियारत पर आया हूं ओर दुआ करता हूँ.

अजमेर दरगाह पहुंचे फारूक अब्दुल्ला

कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के बेतुके बयान को लेकर भी अब्दुल्ला ने कहा कि सत्यपाल मलिक ने बयान दिया और उस बयान को वापस भी ले लिया. हम यहीं उम्मीद करते हैं कि सत्यपाल मलिक आगे एहतियात से बात करें सत्यपाल मलिक का काम रियासत को अमन और चैन देने का है, बयान देने का नहीं.

Last Updated : Jul 23, 2019, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details