राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: गिरदावरी नहीं होने से किसान परेशान, किशनगढ़ विधायक ने जिला कलेक्टर से की मुलाकात - किशनगढ़ विधायक ने किया dm से मुलाकात

अजमेर में किसानों की समस्या को लेकर किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने बुधवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की. इस दौरान विधायक टाक ने कलेक्टर से बताया कि, इस साल फसल की गिरदावरी नहीं होने से किसानों काफी परेशान हैं. साथ ही कहा कि पिछले कुछ समय से पटवारी हड़ताल पर थे और पटवारियों के पद भी रिक्त हैं. इसके चलते समय पर फसलों की गिरदावरी नहीं हो पाई है.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
किशनगढ़ विधायक ने किया dm से मुलाकात

By

Published : Mar 24, 2021, 10:37 PM IST

अजमेर. किसानों की समस्या को लेकर किशनगढ़ विधायक सुरेश टांक ने बुधवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की. इस मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए विधायक टाक ने बताया कि इस साल फसल की गिरदावरी नहीं होने से किसान बेहद परेशान हैं.

किशनगढ़ विधायक ने किया dm से मुलाकात

इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से पटवारी हड़ताल पर थे और पटवारियों के पद भी रिक्त हैं. इसके चलते समय पर फसलों की गिरदावरी नहीं हो पाई है. जिससे किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ने इस संबंध में कृषि पर्यवेक्षकों को आदेश जारी किए थे, लेकिन कुछ कृषि पर्यवेक्षक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से मना कर रहे हैं.

पढ़ें:अजमेर: आनासागर एसटीपी पर 350 किलोवाट क्षमता के सोलर प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू

जिसकी वजह से किसानों को कूपन नहीं मिल पा रहा है. यदि किसानों को कूपन नहीं मिलेंगे तो वह मंडी में अपनी फसल नहीं भेज पाएंगे. ऐसे में उन्होंने जिला कलेक्टर से मांगती है कि या तो वे कृषि पर्यवेक्षकों को हस्ताक्षर करने के आदेश जारी करें या फिर पुरानी कूपन को ही फिर से जारी कर दें. जिससे किसानों की समस्या दूर हो सकेगी.

एडीजी नीना सिंह ने किया अजमेर पुलिस का वार्षिक निरीक्षण..

राजस्थान पुलिस के सिविल राइट और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की एडीजी नीना सिंह बुधवार को अजमेर प्रवास पर रही. उन्हें पुलिस लाइन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन की कार्यप्रणाली को देखा. साथ ही यहां का भौतिक सत्यापन भी किया. उन्होंने पुलिस लाइन में संबंधित शाखा के प्रभारी से वार्तालाप कर जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details