अजमेर. जिले के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र से देर शुक्रवार रात शार्ट सर्किट से फैंसी स्टोर में आग लगने का मामला सामने आया है. आग इतनी भीषण थी कि फैंसी स्टोर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग में जले सामान की कीमत 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है.
आग लगने के बाद इलाके के लोगों ने बंद दुकान में धुआं निकलते देखा तो, फायर ब्रिगेड और थाना क्रिश्चियन गंज को इसकी सूचना दी. लेकिन इससे पहले ही सूचना पर टाटा पावर के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग से पूरी दुकान चपेट में आ चुकी थी, लगभग आधे से 1 घंटे आग पर काबू पाया जा सका.