राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः कोटड़ा इलाके में शार्ट सर्किट से एक दुकान में लगी आग

अजमेर के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र से देर शुक्रवार रात शार्ट सर्किट से फैंसी स्टोर में आग लगने का मामला सामने आया है. आग में जले सामान की कीमत 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है.

क्रिश्चियन गंज अजमेर, अजमेर न्यूज, ajmer news, fire in shop in ajmer
शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

By

Published : Mar 14, 2020, 11:45 AM IST

अजमेर. जिले के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र से देर शुक्रवार रात शार्ट सर्किट से फैंसी स्टोर में आग लगने का मामला सामने आया है. आग इतनी भीषण थी कि फैंसी स्टोर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. आग में जले सामान की कीमत 1 लाख 50 हजार बताई जा रही है.

शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

आग लगने के बाद इलाके के लोगों ने बंद दुकान में धुआं निकलते देखा तो, फायर ब्रिगेड और थाना क्रिश्चियन गंज को इसकी सूचना दी. लेकिन इससे पहले ही सूचना पर टाटा पावर के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाने की कोशिश की. आग से पूरी दुकान चपेट में आ चुकी थी, लगभग आधे से 1 घंटे आग पर काबू पाया जा सका.

पढ़ें.धौलपुर: बाइक सवार दंपत्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पति की मौत, महिला की हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि, दुकान में फैंसी के अलावा प्लास्टिक और फाइबर के सामान भी मौजूद थे, इसलिए आग और तेज हो गई. दुकान मालिक के अनुसार आग लगने के कारण लगभग डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है. हादसे में किसी के भी हताहत होने का खबर नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details