राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में 11 करोड़ की नकली दवा बरामद, कोरोना काल में नशीली दवाई की खेप पर बड़ी कार्रवाई - अजमेर में नशीली दवा

अजमेर के रामगंज के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारकर 117 कार्टन नशीली दवाएं बरामद की है. इनकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

अजमेर में नकली दवाई, Fake medicine in Ajmer
11 करोड़ रुपए की नकली दवाई

By

Published : May 24, 2021, 2:26 PM IST

Updated : May 24, 2021, 3:12 PM IST

अजमेर.राजस्थान में नशे के नेटवर्क के खिलाफ प्रदेश की पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ कार्रवाई करने में लगी हुई है. रविवार को जयपुर में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई की गई तो सोमवार को अजमेर में छापेमारी के जरिए नशे के सौदागरों को पकड़ने की कोशिश की गई.

11 करोड़ रुपए की नकली दवाई

पढ़ेंःजैसलमेर: जर्जर भवन को ठीक करवाकर भामाशाहों ने चिकित्सा विभाग को सौंपा, आपातकालीन सेवाएं होंगी सुचारू

अजमेर के रामगंज के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में पुलिस ने एक गोदाम पर छापा मारकर 117 कार्टन नशीली दवाएं बरामद की है. यह दवाई 3 कंपनियों की है, जिनकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह करोड़ों रुपए की खेप राजस्थान के अलग-अलग शहरों में पहुंचाने के लिए लाई गई थी.

रामगंज थाना पुलिस ने न्यू ट्रांसपोर्ट के गोदाम मालिक लतीफ के गोदाम पर छापा मारकर नशीली दवाओं के 117 कार्टन बरामद किए. लतीफ ने 3 हजार प्रति माह किराए के बदले अपना गोदाम मास्टरमाइंड राहुल चौहान को किराए पर दे रखा था.

पढ़ेंःअवैध शराब के मामले में आरोपी गिरफ्तार, नकली शराब बनाने के काम आने वाली बोतल के ढक्कन जब्त

गोदाम की केयरटेकर मुमताज बानो ने बताया कि उन्हें इस बारे में बिलकुल भी जानकारी नहीं थी कि किन कार्टन में नशीली दवा है. उन्हें बस इतनी जानकारी थी कि यह कार्टन दवाओं के हैं.

फिलहाल पुलिस भी इस मामले में ज्यादा कुछ बताने की हालत में नहीं है. पुलिस की ओर से इस मामले के मास्टरमाइंड राहुल चौहान और गोदाम के मालिक लतीफ की तलाश की जा रही है. जबकि इस कारोबार से जुड़े मोबिन और कालू को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ जारी है.

Last Updated : May 24, 2021, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details