राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: फर्जी कंपनी ने लोन पास करने की एवज में लोगों से की लाखों की ठगी, तीन गिरफ्तार - कुंभारी फाइनेंस कंपनी

अजमेर में क्रिश्चियन गंज थाने पर गुरुवार को ठगी मामले के शिकार रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे. इस उन्होंने थाने का घेराव भी कर लिया. साथ ही आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है.

Ajmer news, अजमेर की खबर
लोन पास करने की एवज में लोगों से की लाखों की ठगी

By

Published : Feb 13, 2020, 11:48 PM IST

अजमेर.जिले में फर्जी तरीके से वैशाली नगर स्थित कुंभारी फाइनेंस कंपनी के माध्यम से हजारों रुपए की चपत लगाने का मामला सामने आया है. इसके चलते गुरुवार को क्रिश्चियन गंज थाने पर लोन के नाम पर फर्जीवाड़े के शिकार हुए पीड़ित पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव भी किया.

लोन पास करने की एवज में लोगों से की लाखों की ठगी

पीड़ित लोगों का कहना है कि फाइनेंस कंपनी ने 1 लाख लोन के नाम हजारों रुपए की रसीद काटी और फाइल चार्ज लिया गया. ऐसे में करीब 100 से 150 लोगों के एजेंसी की ओर से लाखों रुपए ऐंठने का मामला सामने आया, लेकिन किसी भी व्यक्ति को लोन नहीं दिया गया. सभी पीड़ितों ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई और जल्द से जल्द रुपए लौटाने की मांग की है.

पढ़ें- अजमेरः महज 24 घंटे में सोने के हार की चोरी का खुलासा, शातिर महिला चोर गिरफ्तार

मामले की सूचना पर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने संचालक अमनदीप सिंह, निर्भय सिंह और हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, लोन के नाम पर कितने लोगों को ठग चुके हैं और इसके पीछे उनका क्या उद्देश्य है. इसको लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है. वहीं, लोगों को राहत दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details