अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के चेयरमेन डॉ धर्मपाल जारोली का ट्विटर पर फर्जी अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है. डॉ. जारोली ने एसपी को शिकायत की है. इस शिकायत में बताया गया है कि पहले फर्जी अकाउंट @jaroli नाम से था. इस अकाउंट को बंद कर बाद में @dp_jaroli के नाम से अकाउंट बनाया गया है. एसपी को मिली शिकायत के आधार पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने अजमेर एसपी जगदीश चंद्र शर्मा को ट्विटर पर फर्जी अकाउंट के बारे में शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि वह राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर को REET 2021 का संचालन करने के लिए राजस्थान सरकार की ओर से नोडल एजेंसी भी बनाया गया है.
RBSE बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली का Twitter पर फर्जी अकाउंट, अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली का ट्वीटर पर फर्जी अकाउन्ट बनाना गया है. डॉ. जारोली की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है.
डीपी जारोली ने कहा है कि उनके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने टि्वटर पर एक फर्जी अकाउंट @jaroli बनाया हुआ था. देश में उनके कई फॉलोअर्स थे, जिसे वर्तमान में अज्ञात शख्स ने बंद कर दिया है. इसके स्थान पर एक नया फर्जी ट्विटर अकाउंट @dp_jarolip बनाया है.
शिकायत में पुलिस से आग्रह किया गया है कि इस फर्जी अकाउंट को तुरंत बंद करवा कर अज्ञात शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए. अजमेर एसपी ने शिकायत सिविल लाइन थाना पुलिस को भेजी है. पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.