अजमेर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों की पालना के लिए मंगलवार को जिला यातायात पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी का शुभारंभ अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने किया. इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायण कुमार टोगस, सीओ साउथ डॉ प्रियंका रघुवंशी, ट्रैफिक डिप्टी विजय कुमार सांखला, टी आई सुनीता गुर्जर भी मौजूद रही.
कुंवर राष्ट्रदीप ने इस मौके पर प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए तमाम व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य युवाओं के साथ बच्चों को यातायात नियम के प्रति जागरूक करना है इसलिए यातायात नियम से संबंधित सभी वस्तुएं, सिग्नल इस प्रदर्शनी में लगाए गए और बच्चों को तमाम जानकारियां इस प्रदर्शन से मिल सके इसका भी विशेष रूप से ज्यादा रखा जा रहा है. यह प्रदर्शनी 7 दिन तक इसी प्रकार से यातायात विभाग के मुख्यालय पर लगाई जाएगी. जहां प्रतिदिन अलग-अलग स्कूली बच्चे इस प्रदर्शनी में पहुंचकर यातायात नियमों की जानकारी को जुटा सकेंगे.
यातायात सप्ताह में सख्ती से होगी पालना