अजमेर. आबकारी विभाग की ओर से लाइसेंस धारियों पर बकाया चल रही पेनल्टी वसूलने के लिए एक अभियान चलाया गया है. विभाग के उच्च अधिकारियों ने वसूली के लिए सख्त दिशा निर्देश भी दिए हैं.
अजमेर के उत्तर वृत में निरीक्षक तरुण अरोड़ा ने लाखों रुपए की वसूली कर ली है, तो वहीं उनकी ताबड़तोड़ कार्रवाई से घबराए कुछ लाइसेंस धारियों ने न्यायालय की शरण लेकर स्टे भी ले लिया है. निरीक्षक तरुण अरोड़ा ने बताया कि आबकारी विभाग लाइसेंस धारियों से पेनल्टी वसूलने के लिए गंभीर है. उनके वृत्त में वर्ष 2019-20 में जहां 49 लाख रुपए की, तो इस वर्ष में 70 लाख रुपए की पेनल्टी बकाया है. उन्होंने गत वर्ष के लगभग 20 लाख और वर्तमान वर्ष के 22 लाख रुपए वसूल लिए हैं.