राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः पेनल्टी वसूलने के लिए आबकारी विभाग ने चलाया अभियान - आबकारी वसूलेगा लाइसेंस धारियों से पेनल्टी

अजमेर में आबकारी विभाग ने लाइसेंस धारियों पर बकाया चल रही पेनल्टी वसूलने के लिए एक अभियान चलाया गया है. विभाग के उच्च अधिकारियों ने वसूली के लिए सख्त दिशा निर्देश भी दिए हैं.

आबकारी वसूलेगा लाइसेंस धारियों से पेनल्टी, Excise will collect penalty from license holders
आबकारी वसूलेगा लाइसेंस धारियों से पेनल्टी

By

Published : Feb 2, 2021, 10:48 PM IST

अजमेर. आबकारी विभाग की ओर से लाइसेंस धारियों पर बकाया चल रही पेनल्टी वसूलने के लिए एक अभियान चलाया गया है. विभाग के उच्च अधिकारियों ने वसूली के लिए सख्त दिशा निर्देश भी दिए हैं.

आबकारी वसूलेगा लाइसेंस धारियों से पेनल्टी

अजमेर के उत्तर वृत में निरीक्षक तरुण अरोड़ा ने लाखों रुपए की वसूली कर ली है, तो वहीं उनकी ताबड़तोड़ कार्रवाई से घबराए कुछ लाइसेंस धारियों ने न्यायालय की शरण लेकर स्टे भी ले लिया है. निरीक्षक तरुण अरोड़ा ने बताया कि आबकारी विभाग लाइसेंस धारियों से पेनल्टी वसूलने के लिए गंभीर है. उनके वृत्त में वर्ष 2019-20 में जहां 49 लाख रुपए की, तो इस वर्ष में 70 लाख रुपए की पेनल्टी बकाया है. उन्होंने गत वर्ष के लगभग 20 लाख और वर्तमान वर्ष के 22 लाख रुपए वसूल लिए हैं.

वहीं कई लाइसेंस धारी न्यायालय की शरण में चले गए और उन्होंने स्टे प्राप्त कर लिया. ऐसे में अब उनके विरुद्ध कार्रवाई रोक दी गई है. वहीं अन्य लाइसेंस धारियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर तहसीलदार, आरटीओ को लिखा गया है. जिससे कि लाइसेंस धारियों की जमीन संपत्ति या वाहनों से बकाया राशि वसूल की जाएगी.

पढ़ें-धौलपुर: 5000 रुपए का इनामी बदमाश भोटक गिरफ्तार, संगीन वारदातों में है मामले दर्ज

अरोड़ा ने बताया कि लाइसेंस धारी से लाइसेंस देते समय अनुज्ञा पत्र में शर्तें रखी जाती है. इन शर्तों के अनुसार जब कोई लाइसेंस धारी निर्धारित मात्रा में शराब या बियर नहीं खरीदता है तो उन पर पेनल्टी लगाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details