अजमेर. भरतपुर में हुई शराब दुखांतिका में आठ लोगों की मौत के बाद अजमेर आबकारी विभाग भी हरकत में आ गया है. यहां पिछले तीन दिनों से लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं विभाग की टीमों ने 20 मामले दर्ज करके 42 सौ लीटर वॉश नष्ट कर करवाई के साथ ही अवैध शराब भी जब्त की गई है. जिला आबकारी अधिकारी विशाल दवे ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार जिले में अभियान चलाया जायगा और अवैध शराब विक्रेताओं के ठिकानों पर दबिश दी जाएगी.
बता दें कि इस मामले में इसके तहत तीन दिनों में 4200 लीटर वॉश को नष्ट करवाकर 20 मुकदमे अवैध शराब विक्रेताओं पर दर्ज किए गए. इसके साथ ही 207 बोतल अवैध देसी मदिरा, 36 बोतल हथकढ़ शराब सहित हथकढ़ शराब बनाने में प्रयुक्त सामान को भी जब्त किया गया है. वहीं इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी.