अजमेर.पूरे देशभर में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. जहां सरकार और प्रशासन द्वारा तमाम दावों के बाद अगर देश के आंकड़ों की बात करें, तो कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब ऐसे मुश्किल दौर में भी कोरोना वायरस के असली योद्धा पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं.
परिवार छोड़कर सड़कों पर कर रहे पहरेदारी
बता दें कि 12 घंटे की ड्यूटी पर रहने वाले जवान इस कोरोना वायरस की जंग में देशवासियों की रक्षा कर रहे हैं. जहां लॉकडाउन की स्थिति में पूरा देश बंद है तो ऐसे में वह ड्यूटी पर तैनात हैं और लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि वह घरों से बाहर ना निकले और एक दूसरे के संपर्क में ना आए. ऐसे में वह अपने परिवार से दूर रहकर लोगों की रक्षा करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.
बच्चों से बनानी पड़ी दूरी
अजमेर की महिला अधिकारी सुनीता गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह घर से ड्यूटी के दौरान निकलती है, तो उनके बच्चों का यही सवाल रहता है कि मम्मी आप घर पर कब आओगे. कभी-कभी उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी मम्मी कहीं उन्हें छोड़कर गांव तो नहीं चली गई. लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी ना किसी से डरते हुए ना घबराते हुए वह 12 घंटे की ड्यूटी पर तैनात रहती हैं. बच्चे कोरोना संक्रमण का शिकार ना हो, इसके लिए वह दोपहर में लंच करने भी नहीं जाती है.