राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ये हैं असली कोरोना योद्धा, जो सड़कों पर 24 घंटे डटकर कर रहे देश की सेवा - covid 19

देशभर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लॉकडाउन को लोग सही से पालन करे, इसके लिए हमारे पुलिस के जवान 24 घंटे सड़कों पर तैनात हैं. अपने घर परिवार से दूर ये कोरोना वॉरियर्स अपनी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. ईटीवी भारत ने अजमेर में ड्यूटी दे रहे कुछ पुलिसकर्मियों से बातचीत की और उनके सामने आने वाली चुनौतियों को जाना.

police personnel in ajmer, ajmer news, ajmer latest news, अजमेर पुलिस की खबर  अजमेर न्यूज, राजस्थान की खबरें
ये हैं असली कोरोना योद्धा

By

Published : Apr 7, 2020, 9:06 PM IST

Updated : Apr 8, 2020, 9:52 AM IST

अजमेर.पूरे देशभर में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है. जहां सरकार और प्रशासन द्वारा तमाम दावों के बाद अगर देश के आंकड़ों की बात करें, तो कोरोना वायरस पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब ऐसे मुश्किल दौर में भी कोरोना वायरस के असली योद्धा पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं.

परिवार छोड़कर सड़कों पर कर रहे पहरेदारी

बता दें कि 12 घंटे की ड्यूटी पर रहने वाले जवान इस कोरोना वायरस की जंग में देशवासियों की रक्षा कर रहे हैं. जहां लॉकडाउन की स्थिति में पूरा देश बंद है तो ऐसे में वह ड्यूटी पर तैनात हैं और लोगों से बार-बार अपील कर रहे हैं कि वह घरों से बाहर ना निकले और एक दूसरे के संपर्क में ना आए. ऐसे में वह अपने परिवार से दूर रहकर लोगों की रक्षा करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं.

ये हैं असली कोरोना योद्धा

बच्चों से बनानी पड़ी दूरी

अजमेर की महिला अधिकारी सुनीता गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जब वह घर से ड्यूटी के दौरान निकलती है, तो उनके बच्चों का यही सवाल रहता है कि मम्मी आप घर पर कब आओगे. कभी-कभी उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी मम्मी कहीं उन्हें छोड़कर गांव तो नहीं चली गई. लेकिन ऐसी परिस्थितियों में भी ना किसी से डरते हुए ना घबराते हुए वह 12 घंटे की ड्यूटी पर तैनात रहती हैं. बच्चे कोरोना संक्रमण का शिकार ना हो, इसके लिए वह दोपहर में लंच करने भी नहीं जाती है.

यह भी पढ़ें :RBM में इलाज के लिए दो दिन तक भटकता रहा मरीज, इलाज नहीं मिलने से डॉक्टर की गाड़ी पर तोड़ा दम

घरवालों को सताता है डर

ईटीवी भारत के खास बातचीत में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों का भी यही कहना है कि वह जब घर से निकलते हैं, तो उनकी पत्नी और बच्चों के भी काफी सवाल जवाब रहते हैं और बार-बार यही कहते हैं कि कोरोना संक्रमण से जहां पूरा देश लड़ रहा है. ऐसे में वह भी अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखे और किसी भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति के पास ना जाएं. लेकिन उन्हें इस देश को बचाना है इसलिए वह 12 घंटे की ड्यूटी पर तैनात रहते हैं.

ईटीवी भारत की पुलिस कर्मियों से खास बातचीत

जनता से की अपील

वहीं जवानों ने कहा कि आम जनता घर में रहे और देश सुरक्षित रहे यही उनका संकल्प है. इसलिए वह सड़कों पर अपनी ड्यूटी पर तैनात है और किसी तरह की परेशानी में पुलिस के जवान कभी भी पीछे नहीं आते. अब ऐसे में लोगों की रक्षा करने के लिए असली कोरोना वायरस को हराने के लिए असली योद्धा बनकर वह अपनी भूमिका को निभा रहे हैं. ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम घरों में ही रहें और लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करें. ताकि इन कोरोना वॉरियर्स की परेशानी और ना बढ़े.

Last Updated : Apr 8, 2020, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details