अजमेर. राजकीय विधि महाविद्यालय यूं तो जिले का ही नहीं बल्कि संभाग का सबसे बड़ा कॉलेज है. दाखिले के लिए सर्वाधिक सीटें होने की वजह से संभाग के चारों जिलों से विद्यार्थी यहां अध्ययन के लिए आते हैं. करीब 650 विद्यार्थी कॉलेज में अध्ययनरत हैं. विद्यार्थियों के लिए इससे बड़ा मजाक नहीं हो सकता कि उनके लिए कॉलेज में इमारत तो बनी है, लेकिन स्थाई प्राचार्य नहीं है.
इतना ही नहीं कॉलेज में अध्ययन होता है, लेकिन पर्याप्त शिक्षक नहीं है. हर साल कॉलेज में परीक्षाएं होती हैं, लेकिन अध्यापन कार्य न के बराबर होता है. समय पर अस्थाई मान्यता नहीं मिलने की वजह से कॉलेज में विद्यार्थियों का प्रवेश सितंबर माह में शुरू किया जाता है. जबकि अन्य शेष कॉलेजों में तब तक आधा सत्र बीत चुका होता है. इस कारण परीक्षाएं देरी से होती हैं और परिणाम भी देरी से ही आते हैं. लॉ कॉलेज में अभी तक परिणाम जारी नहीं किए गए हैं. इस वजह से विद्यार्थियों में छात्र संघ चुनाव को लेकर उत्साह तो है, लेकिन संशय की स्थिति भी है कि परिणाम यदि चुनाव से पहले घोषित नहीं किए गए तो चुनाव कैसे होंगे.
यह भी पढ़ेंः दिनदहाड़े पांच साल की बालिका के अपहरण की कोशिश, इलाके में सनसनी