राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दलगत राजनीति से ऊपर उठकर CM गहलोत की सभी जनप्रतिनिधियों से संवाद की पहल अनूठी: सुरेश टांक - Interview with suresh tank

सीएम गहलोत की वीडियो कांफ्रेंसिंग में विधायक सुरेश टांक ने किशनगढ़ मार्बल के मुद्दे को उठाया था. विधायक ने कस्बे की सभी मार्बल फैक्ट्रियों को खोलने की अनुमति देने की मांग की है.

एमएलए सुरेश टांक का इंटरव्यू, interview of suresh tank, latest news related to suresh tank, ajmer news, rajasthan latest news, राजस्थान समाचार, अजमेर की खबरें
विधायक सुरेश टांक से ईटीवी भारत से बातचीत

By

Published : May 12, 2020, 8:29 PM IST

अजमेर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अजमेर जिले के सांसद और विधायकों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. क्रमवार बातचीत में किशनगढ़ के निर्दलीय विधायक सुरेश टांक ने किशनगढ़ क्षेत्र के मुद्दों को उठाया. सीएम अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद एमएलए सुरेश टांक ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

विधायक सुरेश टांक से ईटीवी भारत से बातचीत

मार्बल सिटी किशनगढ़ के निर्दलीय विधायक सुरेश टांक ने ईटीवी भारत के माध्यम से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी सांसदों और विधायकों से किए गए संवाद की अनूठी पहल को लेकर उनका धन्यवाद दिया. टांक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान मिली छूट से किशनगढ़ मार्बल मंडी में 80 से ज्यादा फैक्टरियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं आगामी 1 हफ्ते में सभी फैक्ट्रियां शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि किशनगढ़ मार्बल मंडी के सुचारू रूप से शुरू हो जाने के बाद सरकार को बड़ा रेवेन्यू यहां से प्राप्त होगा. वहीं 60 हजार श्रमिकों को रोजगार भी मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि सीएम अशोक गहलोत से उन्होंने मार्बल मंडी में मार्बल के गोडाउन खोले जाने की स्वीकृति देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि मार्बल मंडी में 20 हजार बिहारी श्रमिक हैं. जिनका पलायन नहीं हो रहा है, बल्कि सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक जो श्रमिक मार्बल फैक्ट्री में काम करते हैं. वह यहीं रहना चाहते हैं. जबकि रात को काम करने के इच्छुक बिहारी श्रमिक है वह घर जाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें-खान घूस कांड मामले में 5 आरोपियों को मिली जमानत

लॉकडाउन की वजह से मार्बल फैक्ट्रियों को रात में संचालित करने की स्वीकृति नहीं दी गई है. ऐसे में जो श्रमिक जाना चाहते हैं. किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन भी उनकी मदद करने को तैयार है. विधायक टांक ने सीएम अशोक गहलोत से आग्रह किया गया है कि ऐसे श्रमिकों को उनके घर भेजने की व्यवस्था की जाए. इसके लिए किशनगढ़ मार्बल मंडी भी सहयोग देने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details