राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Exclusive: अजमेर में कांग्रेस 6 वार्डों में अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी, इससे ज्यादा हालत खराब क्या होगी: अरुण चतुर्वेदी

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने ईटीवी भारत से खात बातचीत करते हुए कहा कि अजमेर में कांग्रेस 6 वार्डों में अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी, इससे ज्यादा कांग्रेस की हालत और क्या खराब हो सकती है. उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की ओर से लाए गए योजनाओं को बंद करने का काम किया है.

Rajasthan civic election,  Arun Chaturvedi interview
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी

By

Published : Jan 22, 2021, 9:15 PM IST

अजमेर.भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को अजमेर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि 6 वार्डों में कांग्रेस अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी, यह सच्चाई है. इनमें से 3 वार्ड में कांग्रेस आजादी से उन्हें अपना वोट बैंक मानती रही है और उनका दोहन करती रही है. उनके हितों की चिंता कांग्रेस ने नहीं की. इससे ज्यादा कांग्रेस की हालत क्या खराब हो सकती है. यह प्रत्यक्ष उदाहरण है.

'जो नहीं मानेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'

ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में बीजेपी के निकाय चुनाव प्रभारी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा मुद्दों पर ही चुनाव लड़ती आई है. अजमेर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस 80 में से 74 वार्डों में चुनाव लड़ रही है, यह बहस का मुद्दा नहीं है. कांग्रेस के भीतर और उनकी कमजोरी का मुद्दा है.

'जो नहीं मानेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी'

चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा 80 वार्डों में चुनाव लड़ रही है, जिनके पास कमल का निशान है पार्टी के हर स्तर का कार्यकर्ता फिर चाहे वह बूथ अध्यक्ष से लेकर सांसद तक हर कोई उन्हें जिताने का प्रयास करते हैं. पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के सामने जो बागी चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें शुक्रवार शाम तक समझाने का प्रयास किया जा रहा है. उसके बाद भी यदि कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उसे पार्टी से निष्कासित किया जाएगा.

पढ़ें-निकाय चुनाव: कांग्रेस के सामने दोहरी चुनौती, 90 निकायों में भाजपा ने बीते चुनाव में जीते थे 60 निकाय

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चतुर्वेदी ने कहा कि अजमेर के विकास के नाते से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मैं चुनौती देता हूं कि वह जिस स्तर का भी कार्यकर्ता बैठना चाहते हैं बैठा दें. भाजपा के 5 वर्ष बनाम कांग्रेस के 2 वर्ष में हुए विकास को लेकर चर्चा करके देख लें. कांग्रेस में कोई नेतृत्व नहीं है, वहां नेतृत्व के झगड़े हैं. उन्होंने दावा किया कि अजमेर नगर निगम चुनाव में जिस उम्मीदवार के पास कमल का निशान है, वे सभी उम्मीदवार जीतने वाले हैं.

'भाजपा कार्यकर्ता का एक ही स्वाभाव है'

बीजेपी कार्यकर्ता का एक ही स्वभाव है कि उसके रग-रग में शामिल है कि जो भी पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित हुआ है कार्यकर्ता उसके साथ हैं. चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और राजस्थान में नीचे तक पार्टी की लोगों के अथक प्रयास हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने घर-घर शौचालय पहुंचाए हैं. जनधन खाते को खुलवा कर महिलाओं के खाते में ₹2000 प्रति महीना कोरोना कालखंड में 6 महीने तक पहुंचाए गए.

'कांग्रेस ने चल रही योजनाओं को रोकने का काम किया है'

कोरोना काल में सब के इलाज और दवा की व्यवस्था की. महिलाओं को मुफ्त गैस देने की बात की. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना कांग्रेस ने बंद की, हम इन मुद्दों को जनता के बीच लेकर जा रहे हैं. 2 वर्षों में कांग्रेस की ओर से कोई नई योजना नहीं लाई गई है और जनहित के काम नहीं किए गए. कांग्रेस ने जो योजनाएं चल रही थी उन्हें भी रोकने का काम किया.

भाजपा के निकाय प्रभारी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने शुक्रवार को अजमेर में वार्ड प्रभारियों एवं भाजपा प्रत्याशियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्याशियों की बैठक में प्रत्येक वार्ड में प्रमुख समाज के लोगों को कैसे जोड़े, कार्यकर्ता एकमुखी कैसे हो और संगठन की ताकत को कैसे जोड़ें इन सभी बिंदुओं पर चर्चा कर चुनाव में जीत की राह की ओर बढ़ने का काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details