अजमेर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद स्थापित कर रहे हैं. इसी क्रम में अजमेर जिले के सांसद और विधायकों से भी सीएम ने संवाद के किया. सीएम के संवाद के बाद ईटीवी भारत से अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने बातचीत की.
लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी ने लॉकडाउन के दौरान आहत मध्यम वर्ग के हालातों के बारे में सीएम को जानकारी दी. चौधरी ने कहा कि वैश्विक कोरोना बीमारी के चलते सभी को आपस में मिलकर लड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लंबे लॉकडाउन में मध्यम वर्ग के लोग भी आहत हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि मध्यम वर्ग में भी बड़ा तबका है. जो रोज कमाता और रोज खाता है. ऐसे में राजस्थान सरकार को उनके बारे में भी सोचना चाहिए.
बातचीत में सांसद भागीरथ चौधरी ने अजमेर जिला प्रशासन पर कई गंभीर सवाल भी खड़े किए. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के तहत सरकार की ओर से दी जा रही राहत धरातल तक नहीं पहुंच पा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर 2440 रुपये का खर्चा किया जा रहा है. जबकि हकीकत यह है कि भामाशाह की ओर से कई क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति पर खर्च होने वाला 2440 रुपए कहां खर्च हो रहा है.