अजमेर. ईटीवी भारत की 'हरा-भरा राजस्थान' मुहिम अब रंग लाने लगी है. इस मुहिम के साथ कई संस्थाएं और लोग जुड़े हैं. जो शहर और जिले को हरा भरा बनाने में जुटे हुए हैं. इन संस्थाओं में पूर्वांचल जन चेतना समिति ने भी ईटीवी भारत की मुहिम में सहयोग किया है.
समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जयपुर रोड स्थित अरावली हिल, जहां न्यायिक अधिकारियों के बंगले हैं. उसके पास स्थित खाली भूमि पर पौधरोपण किया. खास बात यह रही कि ईटीवी भारत की मुहिम और पूर्वांचल जन चेतना समिति के सहयोग से हुए पौधरोपण कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश अनिल कौशिक ने भी अपना सहयोग दिया.
यह भी पढ़ें:भ्रष्टाचार की बानगी, 2 माह में तीन बार टूटा 46 लाख की लागत से बना नाला
बता दें कि ईटीवी भारत की हरा-भरा राजस्थान की मुहिम के अंतर्गत विशेषज्ञों के जरिए गली मोहल्लों में जाकर ईटीवी भारत ने इस मुहिम को अंजाम दिया. ताकि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो. ईटीवी भारत की मुहिम से लोग और संस्थाएं जुड़ती गई और कारवां बढ़ता गया. मुहिम के जरिए ना केवल लोग पौधारोपण कर रहे हैं. बल्कि अन्य लोगों को भी पौधारोपण के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
अजमेर में रविवार को ईटीवी भारत की हरा-भरा राजस्थान मुहिम में सहयोग देते हुए सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था पूर्वांचल जन चेतना समिति ने जयपुर रोड स्थित अरावली हिल के समीप खाली पड़ी भूमि पर पौधारोपण किया. इस दौरान अजमेर के जिला न्यायाधीश अनिल कौशिक ने भी पौधारोपण किया.