अजमेर.इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय छात्र का शव फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई. छात्र भरतपुर का रहने वाला था और यहां एक काॅलेज में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. पुलिस को एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है. पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी है. पुलिस ने मृतक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सुपुर्द कर दिया.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 20 वर्षीय छात्र का शव फंदे पर लटका मिला... पढ़ें:बारां: हथियारों की तस्करी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, 2 पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद
हत्या या आत्महत्या...?
जानकारी के अनुसार, मृतक के पिता मुकेश गोयल ने बताया कि उसका 20 वर्षीय बेटा कपिल गोयल इंजीनियरिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष का छात्र था. उन्होंने कहा कि कपिल आत्महत्या नहीं कर सकता, उन्हें आशंका है कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को लटकाया है. मुकेश गोयल ने यह भी कहा कि उसके मोबाइल में नोटपैड में लिखा सुसाइड नोट मिला है, जो उसके द्वारा लिखे होने की पुष्टि नहीं होती. जबकि, अलवर गेट थाने के एएसआई जयलाल ने बताया कि कपिल गोयल ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. सुसाइड नोट और सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें:न्यू ईयर पार्टी के लिए बुलाया और फिर उतार दिया मौत के घाट, बेटे ने चाचा और दोस्तों पर लगाए आरोप
बहुत मौज मस्ती कर ली...
मृतक के मोबाइल में मिले कथित सुसाइड नोट में लिखा हुआ है कि उसने पिछले कुछ सालों में बहुत मौज मस्ती कर ली, बहुत रुपये उड़ा दिए. इससे उसके ऊपर कर्ज भी हो गया है. अब और नहीं सहन कर सकता. ऐसे में वह मौत को गले लगा रहा है. पुलिस इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करे.