राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वेतन कटौती के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन, सोनिया गांधी को लिखा पत्र

राज्य कर्मचारियों ने मंगलवार को वेतन कटौती के खिलाफ राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नाराजगी जताई. जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने वेतन में कटौती बंद करने की मांग करते हुए सोनिया गांधी के नाम पत्र भी लिखा.

Employees protested against pay cuts
वेतन कटौती के खिलाफ कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 8, 2020, 4:51 PM IST

अजमेर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के बैनर तले कर्मचारियों ने वेतन कटौती के खिलाफ मंगलवार को विरोध-प्रदर्शन किया. जिला कलेक्ट्रेट पर लामबंद कर्मचारियों ने कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को सोनिया गांधी के नाम ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों का आरोप है कि राज्य सरकार एक और अपने कर्मचारियों को कोरोना योद्धा बता रही है तो दूसरी ओर उनके वेतन में लगातार कटौती की जा रही है.

वेतन कटौती के खिलाफ कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

कर्मचारियों में वेतन कटौती को लेकर खासा रोष है. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के आह्वान पर कर्मचारियों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. कर्मचारियों का कहना है कि राजस्थान सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर राज्य कर्मचारी कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम में अपना दायित्व निभा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एसडीम कार्यालय के आगे जमकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

सरकार की मांग पर कर्मचारी वर्ग ने समय-समय पर वित्तीय मदद भी की है. बावजूद इसके सरकार ने कर्मचारियों पर कुठाराघात शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि राजस्थान सरकार कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन में लगातार कटौती कर रही है जो कि न्याय संगत नहीं है. कर्मचारियों ने राज्य सरकार की ओर से कर्मचारियों के वेतन में की जा रही कटौती के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखा है. साथ ही जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को सोनिया गांधी के नाम ज्ञापन भी दिया है.

महासंघ के जिलाध्यक्ष कांति शर्मा ने कहा है कि कर्मचारियों के वेतन में की जा रही कटौती को अविलंब बंद किया जाए. शर्मा ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते कर्मचारी अपना दायित्व निष्ठा पूर्वक निभा रहे हैं. यदि उनके वेतन में कटौती बंद न की गई तो विरोध प्रदर्शन तेज होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details