राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के खिलाफ कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन...लगाया वादाखिलाफी का आरोप - All Rajasthan State Employees United Federation

पूरे प्रदेश में गहलोत सरकार के दो साल का कार्यकाल पूरा करने का जश्न मनाया जा रहा है, लेकिन अजमेर में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ने सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है. कर्मचारी संघ ने गहलोत सरकार को 2018 के चुनाव के समय किए गए वादों की याद दिलाई, जिन्हें सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल रखा है.

अजमेर की ताजा हिंदी खबरें, Staff protest in ajmer, अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ
अजमेर में सरकार के खिलाफ कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 17, 2020, 10:15 PM IST

अजमेर.प्रदेश में गहलोत सरकार अपने दो साल के कार्यकाल के पूर्ण होने पर जश्न मना रही है और अपनी उपलब्धियों का गुणगान कर रही है. वहीं, अजमेर में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के सत्ता में आने से पहले अपने घोषणा पत्र में कर्मचारियों के कल्याण को लेकर कई बिंदुओं को शामिल किया था जिन्हें पूरा नहीं किया गया.

अजमेर में सरकार के खिलाफ कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन

2018 विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा, लेकिन सत्ता में आने के दो साल बाद भी सरकार ने कर्मचारियों की कोई सुध नहीं ली. अतः ये कहने में कोई संदेह नहीं होगा कि ये सरकार कर्मचारी विरोधी है.

पढ़ें-Special : अजमेर में गिरा सड़क हादसों में मरने वालों का ग्राफ....जागरूकता का नहीं, ये कोरोना का असर

कर्मचारियों की माने तो उनके सहयोग के बिना सरकार किसी भी योजना को सफलतापूर्वक क्रियान्वित नहीं कर सकती. लॉकडाउन के दौरान गहलोत सरकार ने राज्य कर्मियों के वेतन में कटौती करके कर्मचारियों के साथ बंधुआ मजदूरों जैसा व्यवहार किया है, ये अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक है. महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद रत्नू ने कहा कि सरकार ने शीघ्र ही कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का समाधान नहीं किया तो वे राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details